facebookmetapixel
Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?

खाद्य तेल के आयात में सात फीसदी की बढ़ोतरी

Last Updated- December 07, 2022 | 11:03 AM IST

विश्व में भले ही मंदी की बात की जा रही हो लेकिन भारत में यदि घरों के खर्चों की बात करें तो कहानी कुछ और ही नजर आती है।


यदि खाद्य तेल आयात के आंकड़ों को देखें तो भारत में एक औसत मध्यवर्गीय परिवार में खाने-पीने पर होने वाले खर्च में बहुत तेजी आती जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस तेल वर्ष ( नवंबर 2007 से अक्टूबर 2008 के बीच) में  खाद्य तेलों के आयात में 7 फीसदी का इजाफा होने की बात की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल 55.9 लाख टन खाद्य तेलों का आयात किया गया था जो इस साल बढ़कर 60 लाख टन तक पहुंच सकता है। इसमें 50,000 टन वनस्पति भी शामिल है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स असोसिएशन (एसईए)के मुताबिक कमजोर फसल के चलते और नवंबर में खरीफ की फसल के बाजार में आने तक अगले तीन-चार महीनों तक हर महीने 5.50 लाख से लेकर 6 लाख टन खाद्य तेल का आयात किया जाएगा। खाद्य तेलों का कुल आयात 51 से 52 लाख टन के बीच रहने का अनुमान है जबकि गैर खाद्यों का आयात 6.5 लाख टन रहने का अंदाजा लगाया गया है।

दूसरी ओर इस साल वनस्पति के आयात में गिरावट आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछले साल श्रीलंका से वैध और अवैध तरीकों से तकरीबन 2.5 से 3 लाख टन वनस्पति का आयात किया गया था जिसके इस साल घटकर 50,000 टन तक पहुंचने के आसार हैं। इसकी वजह सरकार द्वारा कच्चे खाद्य तेल पर डयूटी हटाने को बताया जा रहा है। ऐसा करने के पीछे भी एक वजह अवैध आयात को रोकना ही है।

एसईए के जारी आंकड़ों के अनुसार चालू तेल वर्ष ( नवंबर से जून) के पहले आठ महीनों में खाद्य और गैर खाद्य तेलों का आयात 12 फीसदी बढ़कर 35,67,123 टन हो गया है। जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 31,99,046 टन था। अगर खाद्य तेलों की बात की जाए तो इस दौरान इनके आयात में 13 फीसदी की तेजी आई और यह पिछले साल के 27,48,861 टन से बढ़कर 30,96,556 टन हो गया। वहीं गैर खाद्य तेलों का आयात इस दौरान 5 फीसदी बढ़कर 4,70,567 टन हो गया। जबकि इसी दौरान पिछले साल 4,50,185 टन गैर खाद्य तेलों का आयात किया गया था।

जून में खाद्य तेलों का कुल आयात बढ़कर 5,50,201 टन हो गया जबकि  मई में 3,02,345 टन कुल खाद्य तेलों का आयात किया गया वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा 3,09,629 टन का था। जबकि गैर खाद्य तेलों का जून में कुल आयात घटकर 43,529 टन हो गया जबकि मई में यह आंकड़ा 52,219 टन हो गया। अप्रैल और मई में कम आयात की वजह से कई चीजों में दिक्कत आने लगी। इसी के चलते जून में आयात में बहुत तेजी आई। इस साल जून में 5,93,730 टन का आयात किया गया जबकि पिछले साल जून में 5,90,552 टन का आयात किया गया था।

पिछले दो महीनों में क्रूड पाम ऑयल, आरबीडी पामोलिन और सूरजमुखी तेल की कीमतों में 7 से 8 फीसदी की कमी आई है। इसकी वजह जून के आखिर तक रेकॉर्ड 20 लाख टन के भंडार को बताया जा रहा है। इस समय क्रूड पाम ऑयल की कीमतें 1260 डॉलर, क्रूड सोयाबीन ऑयल की 1160 और कच्चे सोयाबीन तेल की कीमतें 1460 डॉलर प्रति टन हैं।

First Published - July 14, 2008 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट