वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों के मजबूत होते रुख के बीच वायदा बाजार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जनवरी डिलिवरी वाला कच्चा तेल सौदा 3.17 प्रतिशत बढ़कर 2,114 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 5,614 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
स्टॉकिस्टों द्वारा अपने आकार को बढ़ाने के बीच फरवरी महीने का सौदा भी 2.58 फीसदी बढ़कर 2,259 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिसमें 585 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
गौरतलब है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के रुख के बीच लिवाली ने जोर पकड़ा। न्यू यॉर्क मकर्टाइल एक्सचेंज में फरवरी डिलिवरी वाला कच्चा तेल सौदा 1.08 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 43.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।