कोविड-19 की वजह से लागू सार्वजनिक पाबंदियों या लॉकडाउन नियमों में ढील दिए जाने के बाद चीनी की मांग सुधरेगी। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) का कहना है कि देश में चीनी की मांग सुधरनी शुरू हो गई है और होटलों-रेस्तराओं के खुलने के बाद मांग और सुधरेगी। सरकार ने राष्ट्रव्यापी बंद को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा अनलॉक भारत योजना की घोषणा की है, जिसके तहत मॉल्स, होटलों, रेस्तराओं तथा धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा।
इस्मा ने मंगलवार को बयान में कहा कि मई की शुरुआत से लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद से चीनी की मांग में सुधार हुआ है। बयान में कहा गया है, अब जबकि देश अनलॉक के चरण में हैं और मॉल्स तथा रेस्तराओं को खोलने की अनुमति दी गई है, जून में चीनी की मांग और बढ़ेगी। इस्मा ने कहा कि गर्मियों की मांग के अलावा उम्मीद है कि चीनी मिलें न केवल अपना पूरा जून का कोटा बेच पाएंगी, बल्कि वे मई के बचे कोटा को भी बेच सकेंगी। सरकार ने मिलों को मई में 17,00,000 टन और जून में 18,50,000 टन चीनी बेचने की अनुमति दी है। मई के कोटा को बेचने के लिए समय दिया गया है।