facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

मंदी की मार सांताक्रूज एसईजेड के आभूषण कारोबार पर भी

Last Updated- December 05, 2022 | 10:01 PM IST

अमेरिका से चली मंदी की बयार भारत में भी अपना असर दिखा रही है। अमेरिका को सबसे अधिक निर्यात करने वाला आभूषण उद्योग फिलहाल इसकी चपेट में सबसे ज्यादा दिख रहा है।


मुंबई स्थित सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक निर्यात संवर्धन क्षेत्र (एसईईपीजेड) में तो कम से कम 5 से 6 बड़ी निर्यात इकाइयां अब तक बंद हो चुकी हैं जबकि कई अन्य ने अपनी उत्पादन क्षमता में कटौती कर ली है। अनुमान है कि इस मंदी की वजह से सिर्फ इसी केंद्र से 1.5 लाख से 1.75 लाख नौकरियों में कटौती हो जाएगी।


पहले सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए बने इस एसईजेड में 1987-88 से आभूषणों और रत्नों के उत्पादन और निर्यात को सरकार ने मंजूरी दे दी थी। फिलहाल अकेले सांताक्रुज के इस एसईजेड में ही अब तक दो दर्जन से अधिक छोटे और मध्यम हीरा संवर्धन इकाइयां स्थायी तौर पर बंद हो चुकी हैं। बंदी के बाद इसके कारोबारियों ने आजीविका की खातिर दूसरे व्यवसाय की ओर रुख कर लिया है।


अधिकांश इकाइयों का हाल यह है कि उसने अपना उत्पादन न्यूनतम स्तर तक घटा लिया है। कइयों ने अपनी मानव क्षमता में कटौती कर ली है तो कई ने काम के घंटे कम कर लिए हैं। इस उद्योग से जुड़े अधिकारी घरेलू उपभोक्ताओं से हो सकने वाले नुकसान के चलते इस बारे में बात करने से ही परहेज कर रहे हैं। मंदी की प्रवृत्ति और उपभोक्ताओं की क्रय क्षमता में आए ठहराव का ज्वेलरी कारोबार पर पड़ रहे नकारात्मक असर को साफ तौर पर देखा जा सकता है।


एसईईपीजेड से जुड़े एक कारोबारी का कहना है कि छोटे उद्योगों की तो छोड़ ही दीजिए बड़े-बड़े उद्योग भी इस मंदी की मार झेल पाने में असमर्थ हैं। परिणाम यह है कि 5 से 6 बड़े उत्पादन इकाइयों ने इस धंधे को तिलांजली देकर दूसरे कारोबार की ओर रुख कर लिया है। उनके अनुसार एक ऐसी हीरा कंपनी जिसका टर्नओवर 1000 करोड़ रुपये था, ने अपने काम करने के दिनों को घटाकर आधा कर लिया है।

First Published - April 18, 2008 | 1:06 AM IST

संबंधित पोस्ट