कमोडिटी

मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की तेजी से खरीद शुरू

देश में 2024-25 (अप्रैल से मार्च) में 312.7 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था और 266 लाख टन गेहूं खरीदा गया।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- March 26, 2025 | 10:02 PM IST

विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीद की अच्छी शुरुआत हुई है। आने वाले महीनों में भी गति बने रहने के हिसाब से पूरे सीजन के लिए यह बेहतर संकेत है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है, जबकि पंजाब और हरियाणा में अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी।
आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक मध्य प्रदेश में 1,45,512 टन गेहूं खरीदा गया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14,233 टन ज्यादा है। मध्य प्रदेश ने केंद्र सरकार द्वारा 2025-26 के लिए तय एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है। वहीं राजस्थान ने भी गेहूं के एमएसपी के ऊपर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश ने 2025-26 सीजन में करीब 80 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है।

देश में 2024-25 (अप्रैल से मार्च) में 312.7 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य था और 266 लाख टन गेहूं खरीदा गया। ट्रेडर्स ने कहा कि आगामी सीजन में खरीद, पिछली खरीद से बेहतर रह सकती है क्योंकि देश के कई इलाकों में फसल अच्छी है। सरकार ने 2025-26 में रिकॉर्ड 1,150 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है, जो इस साल के 1,132.9 लाख टन की तुलना में ज्यादा है। हाल के एक अध्ययन से पता चलता है कि सिर्फ 15 प्रतिशत धान और 9.6 प्रतिशत गेहूं किसानों को एमएसपी व्यवस्था का लाभ मिलता है।

 

First Published : March 26, 2025 | 9:52 PM IST