facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

बिजली चमकाने आ गया पावर एक्सचेंज

Last Updated- December 07, 2022 | 11:43 AM IST

बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखा दी।


आईईएक्स ने हालांकि 27 जून से काम करना शुरू कर दिया है। इस मौके पर शिंदे ने कहा कि बिजली की मांग व आपूर्ति की खाई को भरने के लिए इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) की जरूरत है। बिजली के इस कारोबार से देश में न तो बिजली का संकट पैदा होगा और न ही इसकी कीमत में बढ़ोतरी होगी।

14 जुलाई को एक्सचेंज ने 7383 मेगावॉट का कारोबार किया। आईईएक्स को फाइनेंशियल टेक्नॉलजी इंडिया लिमिटेड व पपीटीसी की मदद मिल रही है। केंद्रीय बिजली नियामक आयोग के निर्देश में एक्सचेंज का गठन किया गया है।

कैसे होगा कारोबार

जिस बिजली कंपनी के पास जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, वह एक्सचेंज के जरिए उसे जरूरतमंदों को बेच सकेगा। जैसे बिजली कंपनी एनडीपीएल के पास रात के वक्त बिजली की अधिकता हो जाती है तो वह उस समय के लिए उस अतिरिक्त बिजली को बेच सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अधिक कीमत मिलने पर कोई बिजली कंपनी अपने इलाके को अंधेरे में रखकर बिजली की बिक्री करेगी।

इन चीजों के लिए नियंत्रण के लिए एक समिति का गठन किया गया है। किसी भी बिजली कंपनी को इस कारोबार में हिस्सा लेने के लिए एक्सचेंज से जुड़ी निगरानी समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना होगा और हर तीन महीने में उसे रिन्यू कराना होगा। फिलहाल बिजली उत्पादक मलाना पावर को छोड़ बिजली बेचने वाली कंपनी ही इस कारोबार में भागीदारी कर रही है। पूरे देश में इस एक्सचेंज के माध्यम से बिजली का कारोबार होगा। बिजली कंपनियों को गोलबंद होकर ऊर्जा की बिक्री कीमत ऊंची करने की छूट नहीं होगी। बिजली की खरीद-फरोख्त ऑनलाइन होगी। 

किसकी दिलचस्पी

आईईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत देव के मुताबिक कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्य ऊर्जा के इस कारोबार में दिलचस्पी ले रहे हैं। इस माध्यम से ये राज्य अपने यहां होने वाली बिजली की कमी को पूरा कर सकते हैं। राज्यों को इस एक्सचेंज के जरिए बिजली की आपूर्ति के लिए अपने तार को यहां के ट्रांसमिशन से जोड़ना होगा।

विभिन्न राज्यों के बिजली बोर्ड या बिजली कंपनियों पर राज्य सरकार भी निगरानी रखेगी। देव का यह भी मानना है कि इस कारोबार को रफ्तार पकड़ने व बिजली उत्पादकों के इस व्यापार में शामिल होने में पांच साल लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी बिजली उत्पादक या कंपनी अपनी आधी बिजली की बिक्री कर सकती है।  

First Published - July 16, 2008 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट