facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: नए निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 91.71 पर बंदविदेशी निवेशकों का भारत से हुआ मोहभंग, जनवरी में निकाले 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसाMP: Nvidia की एआई इनीशिएटिव्स की वाइस प्रेसिडेंट से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादवBAFs 2026 में क्यों हैं स्मार्ट चॉइस?Stock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरGold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़त

Oilmeal Export: भारतीय खली की विदेशों में बढ़ी मांग, निर्यात में 24 फीसदी इजाफा

Oilmeal export: चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक सोया खली के निर्यात में ढाई गुना से ज्यादा इजाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष रिकॉर्ड निर्यात वाले सरसों खली का निर्यात भी बढ़ा है।

Last Updated- January 18, 2024 | 11:40 PM IST
सोयाबीन पेराई और सोया खली निर्यात में इजाफाSoybean crushing and meal export: Increase in soybean crushing and soya meal export.
Representative Image

चालू वित्त वर्ष में खली निर्यात में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले महीने भी खली निर्यात में इजाफा हुआ है। खली निर्यात बढ़ने की मुख्य वजह सोया खली का निर्यात ढाई गुना से ज्यादा बढ़ना है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में 5.32 लाख टन खली का निर्यात हुआ, जबकि वर्ष 2022 के दिसंबर महीने में 4.33 लाख टन निर्यात हुआ था। इस तरह इस दिसंबर खली निर्यात में 23 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर अवधि में खली निर्यात में 24 फीसदी इजाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक 34.96 लाख टन खली का निर्यात हो चुका है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में दिसंबर तक यह आंकड़ा 28.16 लाख टन था।

सोया खली निर्यात ढाई गुना से ज्यादा बढ़ा
चालू वित्त वर्ष में सोया खली के निर्यात में बढ़ी बढ़ोतरी की वजह वैश्विक बाजार में सोया खली की मांग काफी बढ़ना है। हाल के महीनों में अर्जेंटीना की ओर से इसकी आपूर्ति में कमी आई है। साथ ही भारतीय सोया खली मूल्य के लिहाज से प्रतिस्पर्धी है। इसलिए इसकी निर्यात मांग बढ़ रही है। चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक 12.10 लाख टन सोया खली का निर्यात हो चुका है। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 4.46 लाख टन ही था। जाहिर है इस वित्त वर्ष सोया खली के निर्यात में ढाई गुना से ज्यादा इजाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक सरसों खली का निर्यात करीब 9 फीसदी बढ़कर 18.23 लाख टन हो गया है। पिछले वित्त वर्ष सरसों खली का निर्यात 22.96 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। चालू वित्त वर्ष में De oiled rice bran के निर्यात पर प्रतिबंध का असर दिख रहा है और इसका निर्यात घटकर आधे से भी कम 1.51 लाख टन रह गया। पिछले वित्त वर्ष दिसंबर तक 3.96 लाख टन निर्यात हुआ था। मूंगफली खली का निर्यात भी 20,698 टन से घटकर 13,808 टन रह गया, जबकि अरंडी खली का निर्यात 2.82 लाख टन से बढ़कर 2.96 लाख टन हो गया।

First Published - January 18, 2024 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट