Representative Image
Bharat Brand: 2024 में मोदी सरकार आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए कम रेट में चावल उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार ये खबर है की सरकार ‘भारत’ ब्रांड के तहत अब भारत चावल भी लेकर आने वाली है जिसकी कीमत 25 रुपये प्रति किलो रखी जा सकती है।
केंद्र सरकार ने भारत चावल से पहले देश में भारत आटा (Bharat Atta) और भारत दाल (Bharat Dal) को भी शुरू किया था।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को दिल्ली में भारत आटा को लॉन्च किया था। लोग इस आटा को 10 और 30 किलो के पैक में नाफेड, एनसीसीएफ, सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों से खरीद सकते हैं। सरकार ने भारत आटा को लगभग 2000 रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध कराया था। इसके लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं सरकारी एजेंसियों को दिया गया था।
यह भी पढ़ें : तेल के दाम बढ़ने के जोखिम का प्रभाव कम: मुख्य आर्थिक सलाहकार
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार नाफेड (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India), एनसीसीएफ (National Cooperative Consumers’ Federation) और केंद्रीय भंडार (Kendriya Bhandar) के जरिए ‘भारत चावल’ ब्रांड की बिक्री करेगी।
भारत सरकार ने चावल की बढ़ती कीमतों के बारे में पहले चेतावनी दी थी। सरकार ने बताया था कि गैर बासमती चावल की कीमत 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जबकि सरकार इसे लगभग 27 रुपये प्रति किलो में व्यापारियों को उपलब्ध करा रही है। सरकार ने जमाखोरी करने वालों पर सख्त एक्शन लेने का भी निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें : Pulses Import: मार्च 2025 तक तुअर, उड़द दाल के आयात पर कोई अंकुश नहीं
खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी से रिटेल महंगाई नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्चस्तर 5.55 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई अक्टूबर में 4.87 प्रतिशत पर थी। महंगाई दर में अगस्त से गिरावट आ रही है। उस समय यह 6.83 प्रतिशत थी। पिछले वर्ष इसी महीने में रिटेल महंगाई 5.88 प्रतिशत के स्तर पर थी।