facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

NDMC की ओर से जी20 खाद्य महोत्सव का आयोजन

Last Updated- February 06, 2023 | 11:43 AM IST
Rabi Season

नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से अगले सप्ताह तालकटोरा स्टेडियम में ‘‘दुनिया का स्वाद’’ और ‘‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’’ विषयों पर जी-20 खाद्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

एनडीएमसी ने 11 और 12 फरवरी को आयोजित होने वाले खाद्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 29 देशों को आमंत्रित किया है।

एनडीएमसी ने कहा, ‘‘खाद्य महोत्सव का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के व्यंजनों का आनंद ले सकें। सभी जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों को इस खाद्य महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।’’

एनडीएमसी ने कहा कि सभी इच्छुक जी 20 सदस्यों और अतिथि देशों को आवश्यक स्थान या स्टाल और अन्य स्थलों पर रसद सहायता प्रदान की जाएगी।

उसने कहा कि रुचि रखने वालों को विभिन्न व्यंजन पकाने के लिए अपने स्वयं के रसोइये, जनशक्ति और सामग्री लाने की आवश्यकता होगी। इसमें कहा गया है कि पके हुए भोजन आगंतुकों को भुगतान के आधार पर बेचा जा सकता है।

एनडीएमसी ने कहा कि खाद्य महोत्सव अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करेगा और साथ ही पोषण स्वास्थ्य एवं भोजन की तैयारी के बारे में बताएगा। एनडीएमसी ने कहा, ‘‘ ‘खाद्य तैयारी कार्यशाला’ या ‘प्रदर्शन काउंटर’ भी खाद्य महोत्सव का हिस्सा हो सकते हैं।’

First Published - February 5, 2023 | 8:27 PM IST

संबंधित पोस्ट