facebookmetapixel
तीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट52 वीक हाई से 37% नीचे Energy Stock, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- मजबूत कमाई देने को तैयार कंपनी, BUY करेंEY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसा

एमएमटीसी जून से शुरू करेगी कमोडिटी एक्सचेंज

Last Updated- December 10, 2022 | 9:51 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी ने वाणिज्य मंत्रालय के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 36,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का अनुमान है। 2009-10 में उम्मीद की जा रही है कि एमएमटीसी कुछ संयुक्त उद्यम स्थापित करेगी। कंपनी  इंडिया बुल्स के साथ कमोडिटी एक्सचेंज स्थापित कर रही है, जिसके जून 2009 तक शुरू होने का अनुमान है।
इसके साथ ही कंपनी राष्ट्रीयकृत निजी बैंकों, टीसीएस और जेपी के साथ मिलकर करेंसी एक्सचेंज बनाने की योजना बना रही है। इस एक्सचेंज के जुलाई 2009 तक शुरू होने का अनुमान है। एमएमटीसी की सोना एवं चांदी शोधन इकाई जनवरी 2010 तक उत्पादन शुरू कर सकती है। 
स्विट्जरलैंड स्थित पीएएमपी और एमएमटीसी ने गठजोड़ कर सोना एवं चांदी का शोधन करने के लिए 120 करोड़ रुपये वाली शोधन परियोजना लगाई है। इसके अलावा किए गए अन्य समझौतों में लोहे की लदान के लिए एन्नौर बंदरगाह पर स्थाई तट विकसित करने का समझौता किया गया है। इसके लिए सिकल लॉजिस्टिक्स और एलऐंड टी इन्फ्रास्ट्रक्चर से समझौता किया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि यह जनवरी 2010 में चालू हो जाएगा। इसके अलावा आभूषणों के लिए रिटेल चेन शुरू करने की योजना भी शुरू होनी है, जिसका पहला आउटलेट जुलाई 2009 में खोला जाएगा। एमएमटीसी को गोमिया में एक कोल ब्लॉक भी आवंटित हुआ है। इसके बारे में विस्तृत अध्यय 2009-10 में पूरा होना है।

First Published - March 28, 2009 | 5:19 PM IST

संबंधित पोस्ट