facebookmetapixel
Amazon Now बनाम Blinkit-Swiggy: कौन जीतेगा भारत में Quick Commerce की जंग?Adani Group की यह कंपनी बिहार में करेगी $3 अरब का निवेश, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर!Stock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा; जानें रिकॉर्ड डेटCBIC ने कारोबारियों को दी राहत, बिक्री के बाद छूट पर नहीं करनी होगी ITC वापसी; जारी किया नया सर्कुलरNepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगी1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: Crisil

धातु क्षेत्र के शेयरों में गिरावट

Last Updated- December 12, 2022 | 4:37 AM IST

जिंसों से जुड़ाव रखने वाले शेयरों की शानदार तेजी थम गई है। गुरुवार को मेटल इंडेक्स में 3.6 फीसदी की गिरावट आई, जो 12 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले सात कारोबारी सत्रों में इंडेक्स में करीब 9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में इस दौरान मामूली बदलाव हुआ।
वैश्विक स्तर पर महंगाई को लेकर बढ़ती चिंता और चीन की तरफ से जिंस बाजारों को लेकर सख्ती व उपभोक्ताओं को बढ़त कीमतों से संरक्षित करने के कदमों से धातु की कीमतों में आई नरमी के बीच इस क्षेत्र के शेयरों की कीमतें कमजोर हुई हैं।
ऊंची उड़ान वाले शेयरों मसलन सेल और जिंदल स्टील ऐंड पावर में 10 मई के बाद से 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। उधर, टाटा स्टील, जिंदल स्टील और हिंडाल्को के शेयरोंं में 8-8 फीसदी से ज्यादा की नरमी देखने को मिली है। एशिया में जिंस से जुड़ाव वाले शेयरों मसलन ऑस्ट्रेलियाई कंपनी बीएसपी ग्रुप, कोरिया की स्टील निर्माता पोस्को और चीन की यांगझाऊ कोल माइनिंग में भी इसी तरह की गिरावट देखने को मिली है।
विश्लेषकों ने कहा कि चीन के रुख से बाजार के भागीदारों के बीच ज्यादा जोखिम को लेकर दूरी बनाते हुए देखा गया है। यह गिरावट बड़ी ब्रोकरेज कंपनियोंं की तरफ से कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के नए चरण की भविष्यवाणी के हफ्तों बाद देखने को मिली है। इसे लेकर भी चिंता है कि केंद्रीय बैंक आसान नकदी की नीति को समाप्त कर देगा, जो जिंसों में तेजी की एक वजह है।
फेडरल रिजर्व की अप्रैल में हुई बैठक के मिनट्स (जो बुधवार को जारी हुए) में कहा गया है कि कई अधिकारियों ने परिसंपत्ति खरीद की रफ्तार को समायोजित करने की बात कही है, अगर अर्थव्यवस्था में बेहतरी बनी रहती है।
धातु क्षेत्र में यह गिरावट महीनों तक  रहे शानदार प्रदर्शन के बाद देखने को मिली है, जिसने बीएसई मेटल इंडेक्स को 75 फीसदी तक ऊपर उठा दिया। गुरुवार की गिरावट के बाद भी इंडेक्स इस साल अब तक के लिहाज से 60 फीसदी ऊपर है।
वैश्विक स्तर पर अर्थव्यस्था के दोबारा खुलने की उम्मीद ने जिंसों की कीमतों को हवा दी है, जिस वजह से कुछ विश्लेषकों ने इसे अतिमूल्यांकन करार दिया है। चीन की सरकार की तरफ से उठाई गई चिंता ने इस गिरावट को और बढ़ा दिया।
इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोकालिंगम ने कहा, धातु क्षेत्र के शेयरोंं में हुई बढ़ोतरी कीमतों में तेजी के कारण हुई, न कि उपभोग में बदलाव के कारण। 10 से 20 फीसदी की गिरावट और हो सकती है। मुझे लगता है कि यह गिरावट की शुरुआत है और इस समय तेज गिरावट के बावजूद हमें धातु शेयरों की ओर कुछ साल बाद देख्रा चाहिए।
चीन ने बुधवार को खबर दी कि राज्य परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ने क हा कि जिंस की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए और बढ़ती कीमतों का भार उपभोक्ताओं पर डालने से रोकने की कोशिश की जानी चाहिए।
विश्लेषकों ने कहा कि जिंसों की महंगाई से चीन में इस साल क्रेडिट की रफ्तार सुस्त हुई है। ऐतिहासिक तौर पर यह जिंस शेयरों के लिए खराब संकेत रहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि यह चीन में सुस्त निर्माण व पूंजीगत खर्च में बढ़त के लिए है, जो धातु की मांग को आगे बढ़ाने वाली मुख्य वजहों में से एक है।

First Published - May 20, 2021 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट