मेंथा तेल के वायदा मूल्यों में चार फीसदी की बढ़त हुई और यह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज द्वारा तय किए गए अपर सर्किट तक पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार के दौरान शॉर्ट कवरिंग के बीच कारोबारियों द्वारा भारी खरीदारी किए जाने से मेंथा तेल के वायदा मूल्यों में इस प्रकार की वृध्दि हुई। मेंथा तेल के जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के सौदे में 4 फीसदी तक की बढ़त देखी गई। सुबह के 10.39 बजे जुलाई डेलिवरी वाले मेंथा तेल के सौदे की कीमत 4 फीसदी बढ़ कर 614.20 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
अगस्त और सितंबर के करारों में भी ऐसा ही चलन देखने को मिला। अगस्त के अनुबंधों की कीमत 3.99 प्रतिशत बढ़ कर 625 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया और सितंबर महीने के अनुबंध में 4 फीसदी की बढ़त हुई , इसका कारोबार 605 रुपये प्रति किलो पर किया जा रहा था। कारोबारियों ने कहा कि बाजार में कम आपूर्ति और भारी बारिश से प्रमुख फसल उत्पादक क्षेत्र उत्तर प्रदेश में मेंथा की फसल को पहुंची क्षति के कारण मूल्यों में वृध्दि हुई है।