facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

महाराष्ट्र सरकार ने बेमौसम बारिश को माना प्राकृतिक आपदा

Last Updated- April 05, 2023 | 8:15 PM IST
Light to moderate rains over most parts of India over the next 5-6 days, says IMD

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा माना जाएगा ताकि प्रभावित किसानों को राहत दी जा सके। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाए और कृषि फसलों के नुकसान के लिए सहायता प्रदान की जाए। इसके मुताबिक अब किसानों को मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने से प्रशासन को उन किसानों को राहत देने में मदद मिलेगी जिनकी फसल बेमौसम बारिश के कारण खराब हो गई है।

भारी बारिश राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदा है और राजस्व मंडल में उपलब्ध कराये गये स्वचालित मौसम केंद्र पर 24 घंटे में 65 मिमी. शत प्रतिशत से अधिक वर्षा होने की स्थिति में अंचल के सभी ग्रामों में कृषि फसलों के नुकसान का पंचनामा कराया जाता है। यदि कृषि फसलों का नुकसान 33 फीसदी से अधिक है, तो प्रभावित क्षेत्र के लिए निर्धारित दर पर इनपुट सब्सिडी के रूप में किसानों को सहायता दी जाती है।

भले ही राजस्व मंडल में भारी वर्षा का कोई रिकॉर्ड नहीं है, फिर भी मंडल के गांवों में भारी बारिश हो सकती है और कृषि फसलों को नुकसान हो सकता है। साथ ही कुछ गांवों में लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश से कृषि फसलों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में जरुरी है कि किसानों को मदद दी जाए।

राज्य सरकार दिसंबर महीने में अपर मुख्य सचिव (योजना) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। जो किसानों की फसलों की नुकसान का आंकलन कर रही थी। समिति ने निरंतर वर्षा के मानदंड के निर्धारण पर अपनी रिपोर्ट में कृषि फसलों को नुकसान के लिए निर्धारित दरों पर राहत प्रदान करने के लिए निरंतर वर्षा के लिए कुछ मानदंड सुझाए थे। यह रिपोर्ट आज कैबिनेट की बैठक में रखी गई।

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि कम से कम पांच दिनों तक 10 मिमी की लगातार बारिश और 33 प्रतिशत से अधिक फसल का नुकसान उठाने वाले किसान सहायता के लिए पात्र होंगे।

इस निर्णय से मापदंड के अभाव में किसान सहायता से वंचित नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। विपक्ष ने मांग की थी कि राज्य सरकार प्रभावित किसानों को तत्काल राहत दे।

First Published - April 5, 2023 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट