facebookmetapixel
₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्स

चाय कंपनियों की शुद्ध आय को कम उपज से मिली रफ्तार

Last Updated- December 14, 2022 | 8:56 PM IST

आबादी का एक बड़ा हिस्सा घर पर काम कर रहा है और ज्यादा चाय पी रहा है। घरों में होने वाले चाय की खपत में इस इजाफे और विश्वव्यापी महामारी के कारण कम फसल की वजह से कंपनियों की शुद्ध आय बढ़ रही है।
सबसे बड़ी उत्पाद मैकलॉयड रसेल इंडिया ने सितंबर तिमाही के दौरान 148.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इसमें सालाना आधार पर 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जय श्री टी ऐंड इंडस्ट्रीज ने 76.67 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। गुडरिक ग्रुप का शुद्ध लाभ 72.85 करोड़ रुपये रहा है और इसमें 29.55 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर राजस्व भी अधिक रहा है। मैकलॉयड के राजस्व में 52 प्रतिशत, गुडरिक के राजस्व में 37.44 प्रतिशत और जय श्री के राजस्व में 38.47 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
मैकलॉयड रसेल के निदेशक आजम मोनेम के अनुसार चाय उद्योग चक्रीय होता है और हर 7 से 8 साल में ज्यादा खपत और निर्यात होने लगता है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में बाजार के निचले स्तर पर पहुंचने के संकेत थे और फिर इस महामारी और मौसम के उलट रुख वाले हालात से भी फसल पर असर पड़ा। घर में होने वाली खपत भी बढ़ी है।
मोनेम ने संकेत दिया कि बड़े पैकर्स से मिली जानकारी के मुताबिक घरों में होने वाली खपत में तीन से चार प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि घर से बाहर वाली खपत में 20 से 25 प्रतिशत तक की गिरावट आई है जिससे क्षेत्रीय पैकर्स को प्रभावित किया है।
देश में घर पर होने वाली चाय खपत काफी बढ़ी है, जबकि घर से बाहर वाली चाय खपत में मुख्य रूप से कार्यस्थल का योगदान रहता है और पश्चिम के औद्योगिकृत देशों के लिए यह रुख अच्छा दिख रहा है। घर पर खपत का यह रुख वैश्विक है, क्योंकि इस विश्वव्यापी महामारी के दौरान लोग कार्यस्थल से दूर रहकर काम कर रहे हैं।
अलबत्ता उद्योग पर किसी एक कारण की अपेक्षा महामारी का ज्यादा असर पड़ा है। सितंबर तक 18 से 20 प्रतिशत तक फसल क्षति हुई थी। जून और जुलाई के दौरान मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और लॉकडाउन के कारण इसमें रुकावट आई थी। चाय उत्पादन में इस कमी से चाय की कीमत बढ़ गई और उपभोक्ताओं ने इसे स्वीकार कर लिया।
सितंबर में समाप्त होने वाले छह महीने में गुडरिक की अपनी निजी फसल में पिछले साल के मुकाबले 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि बाजार में चाय की कुल गिरावट की वजह से दामों में इजाफे का रुख रहा जिससे पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में आमदनी में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
गुडरिक ग्रुप के मुख्य कार्याधिकारी अतुल अस्थाना ने कहा कि कंपनी अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पर ध्यान दे रही है और इसके लिए फसल में कुछ कटौती की है जिससे शुद्ध आय में इजाफा हुआ है।

First Published - November 24, 2020 | 12:07 AM IST

संबंधित पोस्ट