facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Sugar Industry पर ‘ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA)’ के इन आंकड़ों को देखिए

ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) ने Sugar Industry को लेकर आंकड़ें जारी किए, जिसमें इस सेक्टर के भविष्य को लेकर गंभीर बातें कहीं गईं।

Last Updated- June 11, 2025 | 9:12 PM IST
Sugar prices in India at lowest level in 1-1/2 years due to adequate supply भारत में चीनी की कीमतें पर्याप्त आपूर्ति के कारण 1-1/2 साल में अपने सबसे निचले स्तर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत का चीनी निर्यात (Sugar Export) इस सीजन में जोर पकड़ रहा है। 20 जनवरी 2025 के बाद से देश ने 5.38 लाख टन (lt) से अधिक चीनी का निर्यात किया है। सरकार द्वारा 2024-25 सीजन में 10 लाख टन (lt) चीनी के निर्यात की अनुमति दी गई थी। मौजूदा आंकड़ों और ट्रांजिट में भेजी जा रही चीनी को जोड़कर यह आंकड़ा 5.61 लाख टन से अधिक हो गया है और अनुमान है कि सीजन के अंत तक यह 8 लाख टन तक पहुँच सकता है।

कहाँ-कहाँ गया भारत का चीनी निर्यात

ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) के अनुसार, इस सीजन में भारत से निर्यात की गई चीनी में शामिल हैं:

  • 4.10 लाख टन सफेद चीनी (White Sugar)
  • 25,382 टन कच्ची चीनी (Raw Sugar)
  • 81,845 टन रिफाइंड चीनी (Refined Sugar)
  • इसके अलावा, 21,000 टन से अधिक कच्ची चीनी विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) की रिफाइनरियों को भेजी गई, जिसे “Deemed Export” माना गया।

प्रमुख आयातक देश

  • सोमालिया — 1.18 लाख टन
  • श्रीलंका — 76,401 टन
  • अफगानिस्तान — 72,833 टन
  • अन्य देश: जिबूती, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), लीबिया और तंजानिया भी शामिल हैं।    

Also Read: तो क्या महंगी हो जाएगी Sugar? चीनी मिल महासंघ का बड़ा खुलासा

चीनी उत्पादन में भारी गिरावट: 17% की कटौती

हालांकि निर्यात के मोर्चे पर सफलता मिल रही है, लेकिन घरेलू उत्पादन में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। AISTA के अनुसार:

  • 2024-25 सीजन में भारत का अनुमानित चीनी उत्पादन 26.52 मिलियन टन (mt) रहेगा।
  • यह पिछले सीजन के 31.9 मिलियन टन उत्पादन से 16.9% कम है।
  • 30 सितंबर 2025 तक देश में अनुमानित क्लोजिंग स्टॉक 4.5 मिलियन टन होगा।

उत्पादन में गिरावट के कारण

उत्तर प्रदेश (UP):

  • रेड रॉट बीमारी (Red Rot Disease) से गन्ने की गुणवत्ता पर असर पड़ा है।
  • बाढ़ के कारण फसल क्षतिग्रस्त हुई, जिससे चीनी निष्कर्षण क्षमता (Sugar Recovery) घटी है।

महाराष्ट्र:

  • अनियमित वर्षा (Erratic Rainfall) और फूल निकलने में समस्याओं ने गन्ने की उपज को घटा दिया।
  • कई चीनी मिलों को सीजन से पहले बंद करना पड़ा।

हालांकि इस साल चीनी निर्यात में अच्छी गति बनी हुई है, लेकिन घटता हुआ घरेलू उत्पादन भविष्य में चीनी की आपूर्ति और कीमतों (Supply & Pricing) को प्रभावित कर सकता है। अगर अगले सीजन में मौसम और बीमारियाँ नियंत्रित नहीं की गईं, तो भारत को अपनी आंतरिक मांग को पूरा करने में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

Sugar Export: 10 लाख टन चीनी निर्यात को मिली मंजूरी, 5 करोड़ किसान परिवारों को होगा फायदा

 

 

First Published - June 11, 2025 | 9:06 PM IST

संबंधित पोस्ट