facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

कबाड़ करोड़ों का

Last Updated- December 07, 2022 | 11:03 AM IST

अर्थव्यवस्था की तेजी में भला कबाड़ी भी कहां पीछे रहते। जैसे जैसे उद्योग धंधे फलते फूलते जा रहे हैं, इन कबाड़ियों का रद्दी का कारोबार भी लगातार बढ़ते जा रहा है।


दिल्ली में कबाड़ का थोक व्यापार करने वाले रामआसरे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले दो वर्ष में हमारा कारोबार तकरीबन दो से तीन गुना बढ़ गया है। आने वाले समय में इसके और बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन सरकार हमारे कारोबार को बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं दे रही है। हमें बहुत ही छोटा कारोबारी समझकर एकदम हाशिये में रखा जा रहा है।

रामआसरे ने बताया कि अगर हम अपने कारोबार की बात करें तो दिल्ली में ही टाट,प्लास्टिक,शराब की बोतलें, लोहा, पोलीथीन और अखाबर की खरीद-फ रोख्त सालाना लगभग 100 करोड़ रुपये के ऊपर होती है। यही नहीं, अगर हम इसमें भारी कबाड़ जैसे पुरानी साइकिलें, गाड़ियों के पुर्जे, मशीनों के पुर्जे और इसी तरह के दूसरे कबाड़ को भी शामिल कर लें तो यह आंकड़ा लगभग 400 से 700 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंचता है।

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में कबाड़ के एक दूसरे थोक व्यापारी राजकुमार ने बताया कि वैसे तो हमारा काम अखबार, बोतल ,लोहा-लंगड़ और प्लास्टिक की खरीद तक ही रहता है। लेकिन अगर बड़े कबाड़ के आर्डर भी मिलते है तो हम इन्हें ले लेते है। राजकुमार ने यह भी बताया कि दिल्ली में जहांगीरपुरी ,सीमापुरी, ज्वालापुरी,मायापुरी और रोहिणी के कुछ इलाकों में कबाड़ का थोक क्रय-विक्रय किया जाता है।

खुदरा तौर पर कबाड़ की खरीद करने वाले विजय ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा कबाड़ की कीमतों में लगभग डेढ़ गुनी तक बढ़ोतरी हो चुकी है। यहीं नही लोहे के कबाड़ में कीमतों की बढ़ोतरी सबसे ज्यादा हुई है। इस समय लोहे के कबाड़ की कीमत 5 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 20 से 22 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। राजकुमार ने बताया कि हम इस कबाड़ को रिसाइक्लिंग करनेवाली कंपनियों को बेच देते हैं। बाजार में प्लास्टिक, लोहे और कागज का ज्यादातर सामान रिसाइकिल होकर ही आता है।

जानकार बताते है कि लोगों के घरों और मोहल्ले से कूड़ा-कचरा बिनने वाले बच्चे और औरतें भी इन कबाड़ियों को भारी मात्रा में कबाड़ की आपूर्ति करते हैं। यह कबाड़ कबाड़ियों को काफी सस्ते में मिल जाता है। क्योंकि इसके लिए कूड़ा बिनने वाले बच्चे और औरतें लोगों के घरों व मुहल्लों की सफाई करते हुए कबाड़ ले आते हैं। जानकारों का मानना है कि दिल्ली में लगभग 300 से ज्यादा ऐसे कबाड़ी हैं जो प्रतिवर्ष 20 से 25 लाख रुपये का कबाड़ बेचते हैं। इन कबाड़ियों के पास अपना काफी बड़ा स्टाफ भी होता है। इन कबाड़ियों के पास 20 से 30 की संख्या के बीच में खुदरा तौर पर कबाड़ लाने वाले छोटे कबाड़ी भी हैं।

जानकारों का मानना है कि सरकार द्वारा इनके उद्यम को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए जरुरी कदम उठाया जाना चाहिए क्योकि दिल्ली के औद्योगिक विकास के साथ यहां पैदा होने वाले कबाड़ को निकालने में इन लोगों की भूमिका बड़ी ही सशक्त है। लेकिन सवाल उठता है कि अगर सरकार इन्हें संगठित करने का प्रयास भी करती है तो यह संगठित होकर काम करने को तैयार नहीं है।

First Published - July 15, 2008 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट