facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

India Commodity Export: कमोडिटी निर्यात में 20 फीसदी का इजाफा

Last Updated- February 10, 2023 | 3:54 PM IST
Rice Prices: Shortage in global supply, El Nino may set fire to rice prices

भारतीय कमोडिटी की वैश्विक बाजार में मांग लगातार बनी हुई है। वर्ष 2022—23 की अप्रैल—दिसंबर अवधि में प्रमुख कमोडिटी के निर्यात में करीब 20 फीसदी इजाफा हुआ है। निर्यात पर कुछ बंदिशों के बावजूद चावल निर्यात बढ़ा है। जबकि गेहूं का निर्यात मूल्य के लिहाज से तो बढा है, लेकिन मात्रा के लिहाज से घटा है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022—23 की अप्रैल—दिसंबर में नवंबर अवधि में 1,56,639 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी का निर्यात हुआ है, जो वर्ष 2021—22 की समान अवधि में निर्यात हुई 1,30,110 करोड़ रुपये मूल्य की प्रमुख कमोडिटी से 20.39 फीसदी अधिक है। डॉलर के रूप में निर्यात 12.48 फीसदी बढ़कर 19,694 डॉलर रहा।

सबसे ज्यादा अनाज निर्यात, बंदिशों के बावजूद चावल निर्यात बढ़ा

चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक सबसे ज्यादा 82,816 करोड़ रुपये मूल्य का अनाज निर्यात हुआ है। इसमें भी सबसे ज्यादा 37,158 करोड़ रुपये मूल्य का 1,31,72,612 टन गैर बासमती चावल निर्यात हुआ है। 26,591 करोड़ रुपये मूल्य का 31,97,354 टन बासमती चावल निर्यात हुआ। मूल्य के लिहाज से गैर बासमती चावल में 10.86 फीसदी और बासमती चावल में 50.54 फीसदी इजाफा हुआ है। सितंबर में चावल की कुछ किस्मों (टूटे चावल) के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद कुल चावल निर्यात बढ़ा है।

गेहूं का निर्यात मूल्य के लिहाज से बढ़ा, मात्रा के लिहाज से घटा

केंद्र सरकार ने मई में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी। लेकिन रोक से पहले हुए सौदे और ऊंचे भाव पर बड़ी मात्रा में गेहूं निर्यात होने के कारण मूल्य के लिहाज से निर्यात 8.47 फीसदी बढ़ा है। हालांकि रोक के बाद निर्यात न होने से मात्रा के हिसाब से इसमें गिरावट आई है। दिसंबर तक 46.56 लाख टन गेहूं निर्यात हो चुका है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 50.95 लाख टन था।

ताजे व प्रोसेस्ड फल—सब्जी निर्यात में इजाफा

वर्ष 2022—23 के अप्रैल—दिसंबर में 8,924 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा फल—सब्जी का निर्यात हुआ है, जो पिछली समान अवधि के 8,009 करोड़ रुपये के निर्यात से 11.42 फीसदी ज्यादा है। प्रोसेस्ड फल व सब्जी का निर्यात 39.82 फीसदी बढ़कर दिसंबर तक 11,732 करोड़ रुपये हो गया। मूंगफली, ग्वार गम, कोकोआ प्रोडक्ट, मिलेड (Milled) और अन्य प्रोसेस्ड फूड का निर्यात 33.39 फीसदी बढ़कर 26,012 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

लाइवस्टॉक प्रोडक्ट निर्यात भी बढ़ा

चालू वित्त की अप्रैल—दिसंबर अवधि में लाइवस्टॉक प्रोडक्ट के निर्यात में 6.40 फीसदी इजाफा हुआ है। दिसंबर तक 24,196 करोड़ रुपये मूल्य के लाइवस्टॉक प्रोडक्ट का निर्यात हो चुका है, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 22,741 करोड़ रुपये था। सबसे ज्यादा 18,994 करोड़ रुपये मूल्य का बफेलो मीट निर्यात हुआ है। लाइव स्टॉक प्रोडक्ट के तहत पोल्ट्री व डेयरी प्रोडक्ट के साथ प्रोसेस्ड मीट,बफेलो मीट, शीप/गोट मीट (sheep/goat meat) आदि आते हैं।

First Published - February 10, 2023 | 3:54 PM IST

संबंधित पोस्ट