facebookmetapixel
Upcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहा

मलिहाबादी दशहरी की बढ़ी मांग, कई देशों से ऑर्डर मिले

Last Updated- December 12, 2022 | 4:05 AM IST

कोरोना संकट, ढुलाई की दिक्कत और देशी खरीदारों की कमी के बाद भी मलिहाबादी दशहरी को बड़े पैमाने पर विदेश भेजने की तैयारी है। पहली बार जापान और न्यूजीलैंड जैसे देशों से भी दशहरी के ऑर्डर मिले हैं।
इसके अलावा खाड़ी देशों दुबई, सऊदी अरब, ओमान और कतर से भी दशहरी के ऑर्डर अब तक आ चुके हैं। बीते साल भी कोरोना संकट और लाकडाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश के फल पट्टी क्षेत्र मलिहाबाद-काकोरी से 117.28 टन आम का निर्यात किया गया है। इस बार जिस तादाद में विदेशी ऑर्डर आ रहे हैं उससे लगता है ये आंकड़ा 130 टन के पार जा सकता है। आम निर्यात की नोडल एजेंसी उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अधिकारियों का कहना है कि विदेशों से मलिहाबाद के दशहरी के अलावा बनारसी लंगड़ा और चौसा आमों की भी खासी मांग हो रही है। मलिहाबाद में मैंगो पैक हाउस से इस समय आम के निर्यात की तैयारियां तेजी से चल रही है।
आम कारोबारी और मशहूर बागवान नफीस नर्सरी के शबीहुल हसन बताते हैं कि इस बार भी मलिहाबादी दशहरी के लिए यूरोपीय देशो जैसे जर्मनी और इंगेलैंड से ऑर्डर आए हैं और आने वाले दिनों में और भी देशों से मांग आ सकती है। उनका कहना है कि मलिहाबाद के मैंगो पैक हाउस से दशहरी के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में पैदा होने वाला दूसरी वैरायटी का आम भी निर्यात की पैकिंग के लिए आता है।
प्रदेश सरकार ने आम के कारोबार के लिए खासतौर पर यहां वातानुकूलित मंडी का निर्माण कराया है हालांकि कोरोना संकट के चलते इस बार वहां से काम शुरू नहीं हो पाया है।
आढ़ती इदरीस बताते हैं कि कीमतों में गिरावट के चलते इस बार दशहरी सभी की पहुंच में रहेगा। दशहरी की पहली खेप 30 रुपये किलो के हिसाब से दिल्ली को रवाना की गई थी, जबकि अब दामों में करीब 20 फीसदी की और कमी आ चुकी है। राज्य से हर साल 2500-2600 करोड़ रुपये का आम का कारोबार होता है।

First Published - June 2, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट