facebookmetapixel
AI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकतटाटा स्टील, JSW और SAIL पर सांठगांठ कर कीमत तय करने का मामला, CCI जांच में खुलासा

हिंदुस्तान कॉपर का जोर उत्पादन बढ़ाने पर

Last Updated- December 12, 2022 | 12:56 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर अपनी खानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। इसके अलावा कंपनी विस्तार परियोजनाओं के जरिये अपनी खनन क्षमता को भी बढ़ा रही है।  कंपनी ने 2010-11 में अपनी खान उत्पादन क्षमता को 34 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 1.22 करोड़ टन सालाना करने का लक्ष्य रखा था। बाद में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 20.2 करोड़ टन सालाना कर दिया गया।
कंपनी ने आयात पर निर्भरता को कम करने और तांबा धातु का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए यह लक्ष्य बढ़ाया है। हिंदुस्तान कॉपर ने अपनी 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है, विस्तार योजना का कार्यान्वयन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में 1.22 करोड़ टन की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में इसे बढ़ाकर 20.2 करोड़ टन किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि खानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी जरूरी कार्रवाई कर रही है।
कंपनी मौजूदा खान विस्तार परियोजनाओं के जरिये भी खनन क्षमता को बढ़ाने की प्रक्रिया में है रिपोर्ट में कहा गया है कि चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार शुक्ला के नेतृत्व में गुरुवार को हिंदुस्तान कॉपर की 10 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। संस्थागत निवेशकों ने 700 करोड़ रुपये से अधिक के शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 4.35 करोड़ शेयरों की पेशकश पर संस्थागत निवेशकों ने 6.14 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कारोबार 119 फीसदी बढ़कर 1,760.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 803.17 करोड़ रुपये रहा था।    

First Published - September 19, 2021 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट