हरियाणा कोऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन ने 25 किलोग्राम के नये पैकेज में ऑर्गेनिक गेहूं पेश किया है।
लोगों के बीच ऑर्गेनिक खद्य पदार्थों की मांग को देखते हुए हैफेड अगले पखवाड़े से ऑर्गेनिक कच्ची घानी सरसों तेल के 500 मिलीलीटर बोतल की मार्केटिंग शुरू करेगी। राज्य के कृषि मंत्री हरमोहिन्दर सिंह चथा ने कहा कि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रहे हैं। शुरुआत में हैफेड के चंडीगढ़ और पंचकुला के खुदरा आउटलेट्स पर ऑर्गेनिक गेहूं उपलब्ध कराया गया था।
हैफेड के ऑर्गेनिक गेहूं के साथ-साथ हैफेड के अन्य उपभोक्ता उत्पाद अपेक्षाकृत कम मूल्यों पर पिंजोर में 5-6 जुलाई को आयोजित होने वाले मैंगो मेला में भी उपलब्ध कराया जाएगा। हैफेड अपने उत्पाद बेचने के लिए मैंगो मेला में अपना एक स्टॉल लगा रही है। उचित मूल्यों पर ऐसे खाद्य पदार्थ लोगों को उपलब्ध कराने के लिए हैफेड ने कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल जिले के 1,320 किसानों के खेतों को ग्रुप ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन के तहत लिया है।