Gold-Silver Price Today, April 4: सोने चांदी के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले।खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 89,350 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 92,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव काफी बढ़ने के बाद तेजी से गिर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक इसकी वजह मुनाफावसूली है।
सोने के भाव लुढ़के
सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 606 रुपये की गिरावट के साथ 89,451 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 90,057 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 715 रुपये की गिरावट के साथ 89,342 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,684 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 89,340 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 91,423 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी की चमक फीकी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 299 रुपये की गिरावट के साथ 94,100 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 94,399 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,788 रुपये की गिरावट के साथ 92,611 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,100 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,255 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव गिर गए। चांदी की शुरुआत सुस्त ही हुई। Comex पर सोना 3,138 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,121.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.10 डॉलर की गिरावट के साथ 3,115.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव 3,196.60 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.92 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.97 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.38 डॉलर की गिरावट के साथ 31.59 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।