facebookmetapixel
1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यान

Gold, Silver Price Today: चांदी ने छुई नई ऊंचाई, वायदा भाव ₹1,09,589 के ऑल टाइम हाई पर; सोने की चमक रही फीकी

Gold, silver price today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 99,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,09,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- June 18, 2025 | 10:29 AM IST
Silver Price
Gold and Silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी के भाव 14 साल के हाई पर पहुंच गए।

Gold and silver price today: रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद अब सोने के भाव नरम पड़ गए हैं। लेकिन चांदी नए रिकॉर्ड बना रही है। बुधवार को भी इसके वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 99,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,09,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव गिरावट, जबकि चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और आज इसके भाव 14 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

Gold Rate Today: सोना के भाव लुढ़के

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 169 रुपये की गिरावट के साथ 99,372 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 99,541 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 164 रुपये की गिरावट के साथ 99,377 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 99,385 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 99,314 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…Arisinfra Solutions IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा अच्छे संकेत; सब्सक्राइब करें या नहीं?

Silver Rate today: चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर प

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 357 रुपये की तेजी के साथ 1,09,352 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,08,995 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 501 रुपये की तेजी के साथ 1,09,496 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,9,589 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,0,9352 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज ही 1,09,589 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 14 साल के हाई पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने के वायदा में नरमी और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,409 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,406.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.60 डॉलर की गिरावट के साथ 3,401.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 37.20 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 37.15 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 37.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 14 साल के हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय चांदी के वायदा भाव 37.27 डॉलर के दिन के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 99,372 99,541 99,377
चांदी 1,09,352 1,08,985 1,09,496
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,409 3,406.90 3,401.30
चांदी 37.20 37.15 37.25

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - June 18, 2025 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट