सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज का भाव गुरुवार के बंद के स्तर पर है। 10 ग्राम सोना (24 कैरेट) 56,730 रुपये पर है। वहीं चांदी 72,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोना कल के बंद भाव 52,000 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना क्रमश: 56,730 रुपये और 52,000 रुपये में है।
दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना क्रमश: 56,890 रुपये और 52,150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना क्रमश: 57,790 रुपये और 52,980 रुपये में बिक रहा है।
0252 जीएमटी के अनुसार हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1,906.01 डॉलर प्रति औंस है। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,906.00 डॉलर पर आ गया।
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 1 किलो चांदी 72,200 रुपये पर कारोबार कर रही है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में यह 74,800 रुपये पर बिक रही है।
हाजिर चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 23.38 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 1,038.38 डॉलर पर सपाट था और पैलेडियम 0.1 फीसदी गिरकर 1,716.13 डॉलर पर आ गया।