facebookmetapixel
भारत की ​शिकायत लेकर WTO पहुंचा चीन, IT सामानों पर टैरिफ और सोलर PLI स्कीम पर उठाए सवालटैक्सपेयर्स ध्यान दें! गलत रिफंड दावा करने वालों को CBDT ने भेजा नोटिस, 31 दिसंबर तक गलती सुधारने का मौकाचांदी के भाव नए ​​​शिखर पर, सोना ₹1.38 लाख के पारअमेरिका ने H-1B Visa सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, हाई सैलरी वालों को मिलेगी तरजीहStock Market Update: निफ्टी-सेंसेक्स में मामूली तेजी; IT और FMCG में गिरावट, SMID शेयरों में उछाल₹50,000 से कम सैलरी वालों के लिए 50/30/20 मनी रूल, एक्सपर्ट ने समझाया आसान फॉर्मूलाStocks To Watch Today: Federal Bank, Rail Vikas Nigam से लेकर Belrise तक, 24 दिसंबर को इन कंपनियों के शेयरों में दिखेगी हलचलरुपये को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक सिस्टम में बढ़ाएगा तरलता, ₹3 लाख करोड़ डालने की तैयारीस्मार्टफोन को नए साल में चुनौतियों के सिग्नल, शिपमेंट और मांग घटने की आशंकासुधार, संकट और सौदे: 2025 में भारत की खट्टी-मीठी कारोबारी तस्वीर

Gold Silver Price Today: चांदी की कीमत में भारी उछाल, सोने के भी बढ़े दाम; तुरंत चेक करें गोल्ड-सिल्वर के प्राइस

Gold Silver Price: खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,750 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।

Last Updated- October 11, 2024 | 9:40 AM IST
Gold and Silver Price Today
Representative image

Gold-Silver Price Today, October 11: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,750 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,750 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना के वायदा भाव चमके

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 363 रुपये की तेजी के साथ 75,660 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 433 रुपये की तेजी के साथ 75,730 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 75,776 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 75,660 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 76,630 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 288 रुपये की तेजी के साथ 90,592 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 469 रुपये की तेजी के साथ 90,773 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 90,887 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 90,592 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोने चांदी के वायदा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,647.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,639.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 20.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,659.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.24 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.27 डॉलर की तेजी के साथ 31.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - October 11, 2024 | 9:40 AM IST

संबंधित पोस्ट