कमोडिटी

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी और कीमतों में आई नरमी, MCX पर सोना ₹95,730 और चांदी 97,220 रुपये के करीब

Gold Price: सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 660 रुपये की गिरावट के साथ 95,799 रुपये के भाव पर खुला।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- May 30, 2025 | 10:37 AM IST

Gold Silver Price Today, 30 May: सोने चांदी के वायदा भाव आज कारोबार की शुरुआत में नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 95,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 97,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 660 रुपये की गिरावट के साथ 95,799 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,459 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 729 रुपये की गिरावट के साथ 95,730 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,898 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,702 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…₹83 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर! Motilal Oswal ने BUY की दी सलाह, Q4 में 365% उछला कंपनी का मुनाफा

चांदी के भाव सुस्त

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 574 रुपये की गिरावट के साथ 97,252 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,826 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 606 रुपये की गिरावट के साथ 97,220 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,320 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,204 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,315.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,317.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 18.29 डॉलर की गिरावट के साथ 3,299.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.45 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.42 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 33.21 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें…₹86 का लेवल टच करेगा ये Navratna PSU Stock, ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह; 2 साल में मिला 100% ​रिटर्न

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 95,799 96,459 95,730
चांदी 97,252 97,826 97,220
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,315.10 3,317.10 3,299.20
चांदी 33.45 33.42 33.21

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published : May 30, 2025 | 10:27 AM IST