कमोडिटी

Gold-Silver Price Today: सोने, चांदी के वायदा भाव फिसले

Published by   बीएस संवाददाता
- 27/03/2023 10:56 AM IST

इस सप्ताह सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई, जबकि पिछले सप्ताह दोनों की वायदा कीमतों में तेजी देखी गई थी। सोने के वायदा भाव 60 हजार और चांदी के 70 हजार रुपये पार कर गए थे।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 59,300 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 59,273 रुपये से 27 रुपये प्रति 10 ग्राम ज्यादा था। हालांकि यह तेजी कुछ ही समय रही। खबर लिखे जाने के समय इसने 59,031 रूपये दिन का निचला स्तर छू लिया और 232 रुपये की गिरावट के साथ 59,041 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले सप्ताह सोमवार को इस कॉन्ट्रैक्ट ने 60,455 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी फिसली

सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी आज नरमी दर्ज की गई। सोमवार को MCX पर चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट पिछले क्लोजिंग प्राइस 70,411 रुपये की तुलना में 160 रुपये की गिरावट के साथ 70,251 रुपये किलो के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय इस कॉन्ट्रैक्ट ने 70,170 रूपये किलो का दिन का निचला स्तर छू लिया और यह कॉन्ट्रैक्ट 163 रुपये की गिरावट के साथ 70,248 रुपये किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये किलो तक चले गए थे। हालांकि इसके बाद वायदा भाव तेजी से गिरकर 62 हजार रुपये किलो के करीब आ गए थे।