Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज भी तेज रही। हालांकि इस सप्ताह ज्यादातर दिन सोने—चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद गिरावट पर बंद हुए। सोने के वायदा भाव आज की तेजी के बाद फिर से 62 हजार रुपये पार कर गए हैं। गुरुवार को ये भाव 62 हजार रुपये से नीचे बंद हुए थे और आज खुले भी इससे नीचे ही। लेकिन खबर लिखे जाने के समय 62 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे थे। चांदी के वायदा भाव आज की तेजी के बावजूद 72 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।
सोना महंगा
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 137 रुपये की तेजी के साथ 61,925 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 384 रुपये की तेजी के साथ 62,172 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,356 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 61,925 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर गुड़ से पकवान बनाना हुआ महंगा, कीमतों में 18% तक का इजाफा
चांदी के वायदा भाव चढ़े
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 507 रुपये की तेजी के साथ 71,861 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 457 रुपये की तेजी के साथ 71,811 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,110 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,784 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। Comex पर सोना 2,033.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,019.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 18.50 डॉलर की तेजी के साथ 2,037.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.92 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.70 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.29 डॉलर की तेजी के साथ 22.99 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।