Gold Price Today: रविवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत स्थिर रही और दस ग्राम की कीमत 80,400 रुपये पर कारोबार कर रही थी। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 97,000 रुपये रही।
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत स्थिर रही और दस ग्राम पीली धातु 73,700 रुपये पर बिकी। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,400 रुपये रही। वहीं, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 80,550 रुपये रही।
मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के बराबर 73,700 रुपये है। दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमत मुंबई और कोलकाता की कीमतों के अनुरूप 97,000 रुपये है। चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 1,06,000 रुपये रही।
अंतराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत
मजबूत अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी पैदावार के दबाव में शुक्रवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट आई। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के कमजोर नौकरी वृद्धि आंकड़ों ने विश्लेषकों को फेडरल रिजर्व से दर में कटौती के लिए दांव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, जिससे कुछ नुकसान सीमित हो गए।
दोपहर 1:55 बजे तक स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिरकर 2,736.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। ईटी (1755 जीएमटी)। गुरुवार को कीमतों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि सर्राफा के 2,790.15 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कुछ व्यापारियों ने मुनाफा कमाया।