अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में तेजी की लहर से बुधवार को घरेलू बाजारों में सोने की चमक फिर से बढ़ गई।
आभूषण निर्माताओं की ओर से भारी लिवाली के बीच सोने की कीमत 12,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर गई। बुधवार को सोने का भाव 70 रुपये चढ़कर 12,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि मांग बढ़ने से चांदी की कीमत 180 रुपये चढ़कर 20,930 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी के मद्देनजर घरेलू बाजार में सोने में तेजी आई। उन्होंने कहा कि यूरो के मुकाबले डॉलर की कीमत छह महीने के उच्च स्तर से नीचे लुढ़कने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के रुख से एशियाई बाजार में सोने की कीमतों में दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई।
वहीं, शादी-ब्याह और त्योहारी सीजन के नजदीक होने से स्टॉकिस्टों द्वारा मौजूदा स्तरों पर सोने की लिवाली बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी को बल मिला। बुधवार को सोना स्टैंडर्ड का भाव 70 रुपये बढ़कर 12,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सोना आभूषण का भाव 70 रुपये चढ़कर 11,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि गिन्नी 9,900 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर खामोश रही।