facebookmetapixel
भारत में 60 लाख टन स्टील क्षमता पर नित्या कैपिटल की नजरभारतीय ग्राहकों को मिलेगा इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प, माइक्रोसॉफ्ट ने की घोषणाQ2 Results: ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुनाफा 76% बढ़ा, सन फार्मा और ब्लू स्टार के प्रॉफिट में इजाफा; डेलिवरी को घाटाStock Market: मंदी में बुरे वक्त के साथी, फिर बनेंगे महारथी?Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ा

Gold price today: सोने की कीमतों में आई कमी, चांदी हुई महंगी; खरीदने से पहले चेक करें ताजा भाव

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 21 रुपये की गिरावट के साथ 76,399 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- December 23, 2024 | 10:31 AM IST
Gold and Silver Rate

Gold price today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज नरमी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,400 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 88,850 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना के भाव सुस्ती और चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना के वायदा भाव गिरे

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 21 रुपये की गिरावट के साथ 76,399 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 23 रुपये की गिरावट के साथ 75,397 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,410 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,282 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 408 रुपये की तेजी के साथ 88,800 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 463 रुपये की तेजी के साथ 88,855 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,012 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,700 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी तेज, सोना सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा भाव में तेजी और सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,639.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,645.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,640.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.05 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 30.14 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 23, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट