facebookmetapixel
2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजट

Gold price today: सोने की कीमतों में आई कमी, चांदी हुई महंगी; खरीदने से पहले चेक करें ताजा भाव

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 21 रुपये की गिरावट के साथ 76,399 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- December 23, 2024 | 10:31 AM IST
Gold and Silver Price

Gold price today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत में आज नरमी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 75,400 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 88,850 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना के भाव सुस्ती और चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना के वायदा भाव गिरे

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 21 रुपये की गिरावट के साथ 76,399 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 23 रुपये की गिरावट के साथ 75,397 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 76,410 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 76,282 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 408 रुपये की तेजी के साथ 88,800 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 463 रुपये की तेजी के साथ 88,855 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 89,012 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 88,700 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी तेज, सोना सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा भाव में तेजी और सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 2,639.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,645.10 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,640.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.05 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 30.14 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 23, 2024 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट