facebookmetapixel
Nifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौते

Gold prices at all-time high: सोने की कीमत 78,700 रुपये के नए रिकॉर्ड पर, चांदी कमजोर; विशेषज्ञों ने बताई वजह

Gold, Silver Price Today: व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्टॉकिस्टों तथा खुदरा विक्रेताओं की घरेलू मांग में वृद्धि को दिया।

Last Updated- October 07, 2024 | 7:05 PM IST
Gold-Silver price today

आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी तथा विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोमवार को सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए। शुक्रवार को सोना 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो शुक्रवार को 94,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्टॉकिस्टों तथा खुदरा विक्रेताओं की घरेलू मांग में वृद्धि को दिया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा शेयर बाजारों में गिरावट ने भी कीमती धातुओं की तेजी में मदद की, क्योंकि निवेशकों ने सोने जैसी सुरक्षित-संपत्तियों की ओर रुख किया। एशियाई कारोबारी घंटों में, कॉमेक्स सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 2,671.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘कॉमेक्स सोना स्थिर बना हुआ है, क्योंकि पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की उम्मीदों ने सुरक्षित-संपत्ति की मांग को कम कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सतर्कता के कारण सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार करेंगी।’’ दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 0.61 प्रतिशत गिरकर 32.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।

First Published - October 7, 2024 | 7:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट