सोने की वायदा कीमतों में इस सप्ताह तेजी जारी है और इसके वायदा भाव आज फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की बेंचमार्क कीमत 58,500 रुपये पार कर गई। चांदी के दाम भी 11 महीने के उच्च स्तर तक चले गए हैं। ग्लोबल मार्केट में भी सोने—चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।
MCX पर सोना 58,660 रुपये के सर्वोच्च भाव पर
सोमवार को MCX पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 57,939 रुपये के भाव पर खुला और अब तक सर्वोच्च भाव 58,660 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू गया। खबर लिखे जाने के समय तक सोने का यह कॉन्ट्रैक्ट 58,497 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, जो कल के बंद भाव 612 रुपये अधिक है। MCX पर चांदी के भाव 11 महीने के उच्च स्तर तक चले गए। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 69,841 रुपये के मुकाबले बढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला और यह खबर लिखे जाने के समय 71,500 रुपये प्रति किलो दिन के उच्च भाव तक चला गया। साथ ही चांदी की यह कीमत पिछले 11 महीने में सबसे अधिक है।
ग्लोबल मार्केट में भी चमका सोना
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट व जिंस विशेषज्ञ अनुज गुप्ता कहते हैं कि घरेलू के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी सोने—चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। ग्लोबल मार्केट में सोना स्पॉट (हाजिर) भाव आज 1,970 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। इसमें 1.41 फीसदी की तेजी आई। ग्लोबल मार्केट में चांदी के भाव भी करीब 3 फीसदी बढ़कर 24.32 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए। गुप्ता कहते हैं कि ग्लोबल बाजार में डॉलर में कमजोरी के साथ ही फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से कम ब्याज दरों में बढोतरी के कारण सोने—चांदी की कीमतों में तेजी आई है। घरेलू बाजार में वैश्विक कारण के साथ ही बजट में सोने के उत्पादों पर शुल्क बढ़ने से भी कीमतों में तेजी को सहारा मिला है। शॉर्ट टर्म में MCX पर सोने के भाव जल्द ही 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम छू सकते हैं। चांदी के दाम भी 72,000 रुपये प्रति किलो पार करने की उम्मीद है।