facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

Gold price: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई छूकर फिसला! फिर भी लगातार 8वें हफ्ते बढ़त में

ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बीच सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, 2,950 डॉलर के ऊपर बना निवेशकों का भरोसा

Last Updated- February 21, 2025 | 11:05 PM IST
Gold

सोने की कीमतों में आज थोड़ी गिरावट आई मगर दो बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह बहुमूल्य धातु लगातार आठवें हफ्ते बढ़त में रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों की चिंता के बीच भी इसकी मजबूत मांग बनी रही। 1204 जीएमटी पर हाजिर सोना 0.4 फीसदी लुढ़ककर 2,927.95 डॉलर प्रति औंस हो गया। गुरुवार को रिकॉर्ड 2,954.69 डॉलर प्रति औंस पहुंचने के बाद इस हफ्ते सोने में करीब 1.6 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 2,941.70 डॉलर पर आ गया।

सैक्सो बैंक के जिंस रणनीति प्रमुख ओली हैनसेन ने कहा, ‘दिसंबर के बाद से लगातार बढ़त बरकरार रहेगी, जब तक कीमत 2,850 डॉलर प्रति औंस नहीं हो जाती है।’ इस हफ्ते दो बार कीमतें रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई, जिससे सोना 2,950 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बना हुआ है। इसका कारण वैश्विक आर्थिक वृद्धि और राजनीतिक अस्थिरता से हुई अनिश्चितताओं ने सोना के लिए निवेशकों की भूख को दर्शाता है, जो इस साल अब तक 11.5 फीसदी तक चढ़ा है।

इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ नीतियों की नई श्रृंखला में लकड़ी एवं वन उत्पादों पर शुल्क लगाना भी शामिल है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने आयातित कारों, सेमीकंडक्टर एवं फार्मास्यूटिकल्स पर शुल्क लगाने का ऐलान किया था। यह कवायद चीनी आयात पर अतिरिक्त 10 फीसदी शुल्क और स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी शुल्क लगाने के बाद की गई है।

ट्रंप की नीतियों का मुद्रास्फीति पर क्या असर होगा इसे देखने के लिए बाजार भागीदार भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर नजर बनाए हुए हैं। उच्च मुद्रास्फीति फेड को ब्याज दरें ऊंची रखने पर मजबूर कर सकती है, जिससे सोने की यील्ड कम होने की आशंका है। इसके अलावा, रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण चीन और भारत जैसे शीर्ष उपभोक्ताओं के बीच भौतिक सोने की मांग नगण्य रही। हाजिर चांदी 32.92 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही और पैलेडियम 0.3 फीसदी गिरकर 974.75 डॉलर पर आ गया। प्लैटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 976.80 डॉलर पर आ गया और इसमें साप्ताहिक गिरावट देखी गई।

First Published - February 21, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट