facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Gold price: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई छूकर फिसला! फिर भी लगातार 8वें हफ्ते बढ़त में

ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बीच सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, 2,950 डॉलर के ऊपर बना निवेशकों का भरोसा

Last Updated- February 21, 2025 | 11:05 PM IST
Gold

सोने की कीमतों में आज थोड़ी गिरावट आई मगर दो बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह बहुमूल्य धातु लगातार आठवें हफ्ते बढ़त में रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों की चिंता के बीच भी इसकी मजबूत मांग बनी रही। 1204 जीएमटी पर हाजिर सोना 0.4 फीसदी लुढ़ककर 2,927.95 डॉलर प्रति औंस हो गया। गुरुवार को रिकॉर्ड 2,954.69 डॉलर प्रति औंस पहुंचने के बाद इस हफ्ते सोने में करीब 1.6 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 2,941.70 डॉलर पर आ गया।

सैक्सो बैंक के जिंस रणनीति प्रमुख ओली हैनसेन ने कहा, ‘दिसंबर के बाद से लगातार बढ़त बरकरार रहेगी, जब तक कीमत 2,850 डॉलर प्रति औंस नहीं हो जाती है।’ इस हफ्ते दो बार कीमतें रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई, जिससे सोना 2,950 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बना हुआ है। इसका कारण वैश्विक आर्थिक वृद्धि और राजनीतिक अस्थिरता से हुई अनिश्चितताओं ने सोना के लिए निवेशकों की भूख को दर्शाता है, जो इस साल अब तक 11.5 फीसदी तक चढ़ा है।

इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ नीतियों की नई श्रृंखला में लकड़ी एवं वन उत्पादों पर शुल्क लगाना भी शामिल है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने आयातित कारों, सेमीकंडक्टर एवं फार्मास्यूटिकल्स पर शुल्क लगाने का ऐलान किया था। यह कवायद चीनी आयात पर अतिरिक्त 10 फीसदी शुल्क और स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी शुल्क लगाने के बाद की गई है।

ट्रंप की नीतियों का मुद्रास्फीति पर क्या असर होगा इसे देखने के लिए बाजार भागीदार भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर नजर बनाए हुए हैं। उच्च मुद्रास्फीति फेड को ब्याज दरें ऊंची रखने पर मजबूर कर सकती है, जिससे सोने की यील्ड कम होने की आशंका है। इसके अलावा, रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण चीन और भारत जैसे शीर्ष उपभोक्ताओं के बीच भौतिक सोने की मांग नगण्य रही। हाजिर चांदी 32.92 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही और पैलेडियम 0.3 फीसदी गिरकर 974.75 डॉलर पर आ गया। प्लैटिनम 0.2 फीसदी गिरकर 976.80 डॉलर पर आ गया और इसमें साप्ताहिक गिरावट देखी गई।

First Published - February 21, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट