पिछले सत्र में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार को भी सोने की कीमतों में मजबूती रही क्योंकि निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ योजनाओं का इंतजार था। दिन में हाजिर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 3,119.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.3 फीसदी बढ़कर 3,155.80 डॉलर पर जा पहुंचा।
आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सोना-चांदी पसंदीदा निवेश विकल्प रहा है। हाजिर कीमतें अब जनवरी में ट्रंप के पदभार संभालने से पहले की तुलना में 400 डॉलर से अधिक चढ़ गई हैं और मंगलवार को 3,148.88 डॉलर के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गई थीं।
ट्रंप कई हफ़्तों से 2 अप्रैल को मुक्ति दिवस के रूप में प्रचारित कर रहे हैं और उम्मीद है कि वे बुधवार को व्हाइट हाउस रोज़ गार्डन कार्यक्रम में कई देशों पर व्यापक तौर पर नए टैरिफ लागू करेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि ये टैरिफ आर्थिक विकास को धीमा कर सकते हैं और व्यापार विवाद बढ़ा सकते हैं।
यूबीएस के विश्लेषक जियोवानी स्टानोवो ने कहा कि इस वर्ष के लिए सोने के लिए यूबीएस का आधार पूर्वानुमान 3,200 डॉलर प्रति औंस है। लेकिन अगर तीव्र आर्थिक मंदी आती है तो हम मान रहे हैं कि सोना 3,500 डॉलर तक भी जा सकता है।
आंकड़ों के मोर्चे पर बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति के बारे में किसी भी संकेत के लिए शुक्रवार को आने वाली एडीपी रोजगार रिपोर्ट और गैर-कृषि रोजगार के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। बीएमआई के विश्लेषकों ने कहा, व्यापक धातुओं में सोना एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करेगा। यह ऐसा परिदृश्य है जो तभी अटक सकता है जब अमेरिकी फेड ब्याज दरों में वृद्धि करने के लिए आगे बढ़ेगा। अन्य धातुओं की बात करें तो हाजिर चांदी मामूली बढ़कर 33.76 डॉलर पर पहुंच गई जबकि प्लेटिनम 0.1 फीसदी घटकर 978.71 डॉलर पर रहा। पैलेडियम की कीमत 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 984.75 डॉलर पर रही।