facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, 79,000 रुपये के नीचे आया सोना

राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोना 550 रुपये सस्ता, चांदी 2,000 रुपये गिरकर 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर

Last Updated- December 31, 2024 | 10:01 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे चली गई। कारोबारियों ने कहा कि प्रतिभागियों के सतर्क रुख से वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में सोने में गिरावट आई। 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 550 रुपये घटकर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सोमवार को यह 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। पिछले एक साल में सोने की कीमतें 15,030 रुपये यानी 23.5 फीसदी बढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं।

मंगलवार को चांदी की कीमतें 2,000 रुपये गिरकर 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 फीसदी शुद्धता वाली सोने की कीमत 550 रुपये घटकर 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि सोमवार को इसका बंद भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, इसके अतिरिक्त छुट्टियों की अवधि और नए साल के जश्न के कारण कम कारोबार ने सोने की कीमतों को सीमित दायरे में रखा है तथा बाजार प्रतिभागियों की भागीदारी भी सीमित रही है।

First Published - December 31, 2024 | 10:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट