कोविड-19 की वजह से राज्यों में लगे लॉकडाउन में ढील के साथ भारत में जून के पहले पखवाड़े में ईंधन की मांग फिर से बढ़ गई, लेकिन पिछले साल के मुकाबले खपत अब भी कम है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़े के मुताबिक जहां 1 से 15 जून के बीच पेट्रोल की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, डीजल की खपत में 12 प्रतिशत वृद्धि देखी गई। मार्च के बाद पहली बार किसी महीने में ईंधन की मांग में वृद्धि हुई है। कोविड-19 की दूसरी लहर के शुरू होने से पहले इस साल मार्च में ईंधन की मांग सामान्य स्तर के आसपास पहुंच गई थी। लेकिन महामारी का प्रकोप बढऩे के साथ अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन लगने की वजह से वाहनों की आवाजाही कम हो गई और साथ ही आर्थिक गतिविधि पर असर पड़ा, जिससे ईंधन की मांग कम हो गई। मई में ईंधन की खपत अगस्त 2020 के बाद से सबसे कम थी।