फूलों की खेती का बाजार भारत में सालाना 21 फीसदी की दर से बढ़ रहा था, लेकिन पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में इसके उत्पादन में गिरावट आई है।
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक सेमिनार में विशेषज्ञों ने कहा है कि मानकों के बारे में सजगता नहीं होने की वजह से ऐसा हो रहा है।
विशेषज्ञ उत्पल चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, लेकिन कुछ मानकों और इसकी खेती को लेकर गुणवत्ता में कमी की वजह से इसका उत्पादन अधिक से अधिक नहीं हो पा रहा है।