facebookmetapixel
Market This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसा

सागर के खारे पानी को पीने योग्य बनाने की कवायद तेज

Last Updated- December 12, 2022 | 8:31 AM IST

महाराष्ट्र सरकार अब मुंबई के समुद्र के खारे पानी को भी मीठा (पीने योग्य) बनाने की कोशिशों में जुटी है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) जल्द ही कामकाज शुरू कर सकती है। बीएमसी ने दावा किया है कि इस संयंत्र से रोज 20 करोड़ लीटर पानी मिलेगा। इससे संबंधित प्रस्ताव स्थायी समिति में बिना किसी चर्चा के मंजूर हो गया है।
बीएमसी ने समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए एक सलाहकार कंपनी की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इजरायल की कंपनी आईडीई वाटर टेक्नोलॉजी को यह काम सौंपा गया है। यह कंपनी अगले 8 महीनों में परियोजना से संबंधित रिपोर्ट बीएमसी प्रशासन को सौंपेगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस परियोजना को शुरू करने के लिए अपनी सहमति जताई है।
बीएमसी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव के मुताबिक शहर में पीने के पानी की भारी किल्लत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यह तैयारी शुरू की है। मनोरी में राज्य पर्यटन विभाग ने इस काम के लिए तकरीबन 12 एकड़ जमीन मुहैया करवाई है जहां पर परियोजना से संबंधित संयंत्र को लगाया जाएगा। जाधव के मुताबिक इजराइल की आईडीई वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी देश और विदेश में कई जगहों पर खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए उपकरण लगाए हैं। फिलहाल यहां शुरुआत में 20 करोड़ लीटर खारे पानी को पीने योग्य बनाने की परियोजना पर काम किया जाएगा। बाद में इसकी क्षमता को बढ़ाकर 40 करोड़ लीटर कर दिया जाएगा।
इस परियोजना के पहले चरण में तकरीबन 1,920 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। परियोजना की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम इजराइल की कंपनी को दिया गया है जिसके लिए बीएमसी कंपनी को साढ़े पांच करोड़ रुपये देगी। इसके अलावा निविदा का मसौदा बनाने के लिए 40 लाख रुपये दिए जायेंगे। हालांकि प्रोजेक्ट रद्द हुआ तो ये पैसे कंपनी द्वारा बीएमसी को वापस लौटाए जाएंगे। गौरतलब है कि मुंबई को रोजाना सात तालाबों से 380 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है लेकिन बारिश कम होने पर मुंबईकरों को 10 से 15 फीसदी तक पानी कटौती का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा आने वाले समय में मुंबई की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखकर समुद्र के खारे पानी को मीठा बनाने के लिए बीएमसी ने यह संयंत्र लगाने का निर्णय लिया है।

First Published - February 10, 2021 | 12:30 AM IST

संबंधित पोस्ट