एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को मजबूती का रुख रहा। न्यू यॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज का मुख्य तेल वायदा सौदा लाइट स्वीट क्रूड ऑयल के सितंबर महीने का भाव 92 सेंट की मजबूती के साथ 116.92 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
जबकि लंदन में बे्रंट नॉर्थ सी क्रूड ऑयल का भाव 94 सेंट बढ़कर 114.41 डॉलर प्रति बरल तक पहुंच गया। कच्चे तेल में आयी इस तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी तेल भंडार में अनुमान से अधिक हुई कमी है। एक विशेषज्ञ ने बताया कि आज पिछले कुछ सत्रों के दौरान होने वाले नुकसान की भरपायी हुई है।
मालूम हो कि कल अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने बताया था कि 8 अगस्त को समाप्त सप्ताह में पेट्रोल के भंडार में 64 लाख बैरल की कमी हुई है। विश्लेषकों का अंदाजा था कि तेल भंडार में केवल 20 लाख बैरल की कमी होगी।
अमेरिका के लिए यह समय तेल की मांग के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण होता है। गर्मी की छुट्टियों में वहां रिफाइंड ईंधन की मांग काफी बढ़ जाती है। हालांकि यूरोप समेत अमेरिका और एशिया की अर्थव्यवस्था में आशानुरूप प्रगति न होने से कच्चे तेल की खपत में कमी आने का अंदाजा है। इसका असर यह हुआ है कि कच्चे तेल की कीमत काफी कम हो चुकी है।