अगले महीने की शुरुआत में देश के गेहूं भंडार से लगभग 9.09 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचा जाएगा।
गौरतलब है कि अगले महीने से देश में त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है और इस दौरान कीमतें नियंत्रित रहे इसके लिए ही यह कवायद की जा रही है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी सूचना में बुधवार को बताया गया कि भारतीय खाद्य निगम इस महीने और अगले महीने हरेक राज्य की एजेंसियों के जरिए गेहूं की बिक्री करेगी।
राज्य सरकारों को बेचे जाने वाले गेहूं के भाव एफसीआई ने 1,021 से 1,358 रुपये प्रति क्विंटल तय किए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य की सरकारें कई एजेंसियों के जरिए उपभोक्ताओं को इसकी बिक्री करेगी। कृषि मंत्री शरद पवार ने बताया कि गेहूं की कीमतों को स्थिर रखने के लिए सितंबर से अगले साल मार्च के बीच तकरीबन 60 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके बड़े उपभोक्ताओं को बिक्री करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। मालूम हो कि मौजूदा सीजन में एफसीआई ने 2.25 करोड़ टन गेहूं की रेकॉर्ड खरीद की है। हालांकि इस साल देश में तकरीबन 7.84 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ है। कृषि मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले गेहूं उत्पादन में इस तरह लगभग 3.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।