facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

‘इन्द्र’ की मेहरबानी से यूपी में धान की बुआई चरम पर

Last Updated- December 07, 2022 | 11:42 AM IST

जोरदार बारिश ने उत्तर प्रदेश के खेत-खलिहानों के साथ-साथ बांधों और जलाशयों की भी प्यास बुझा दी है। तीन साल के बाद जुलाई में ही प्रदेश के किसानों ने धान की रोपाई का 80 फीसदी से ज्यादा काम पूरा कर लिया है।


कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल जुलाई में ही धान की रोपाई का काम पूरा हो जाएगा। बुदेलखंड में भी मौसम वैज्ञानिक इस बार खरीफ की अच्छी फसल की उम्मीद जता रहे हैं। अच्छे मानसून के चलते बुंदेलखंड के ज्यादातर इलाकों में धान की रोपाई का आधा से ज्यादा काम पूरा हो गया है। बाकी खेतों में भी रोपाई इस महीने के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

अच्छे मौसम को देखते हुए इस साल कृषि विभाग ने करीब 60 हेक्टेयर धान की रोपाई का लक्ष्य रखा था, जिसके 25 जुलाई तक पूरा हो जाने की आशा है। हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों से धान की पौधे के गलने की भी खबर है, पर कृषि वैज्ञानिकों ने ऐसे किसानों को फिर से रोपाई की सलाह दी है।

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि धान गल जाने की दशा में खाली खेतों में उड़द और मूंग बोकर नुकसान को कुछ हद तक टाला जा सकता है। इसके अलावा कम समय में तैयार होने वाली धान की प्जाति को सीधे बोकर भी नुकसान की भरपाई की जा सकती है। कृषि निदेशक राजित राम वर्मा ने भी ऐसी ही सलाह किसानों को दी है। वर्मा के अनुसार इस समय बाजार में धान की ऐसी प्रजातियां उपलब्ध हैं, जो 130 से 140 दिन में तैयार हो जाती हैं। इससे समय की बचत भी होती है और साथ में उपज का नुकसान भी नहीं होता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि बुंदेलखंड में अकेले जून में इस साल सामान्य के मुकाबले 200 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, जो कि बीते सात सालों का एक रेकॉर्ड है। पिछले पांच सालों से बुंदेलखंड में जून के महीने में बारिश सामान्य के मुकाबले आधी से भी कम होती रही है।  मौसम विभाग का कहना है कि बुंदेलखंड पर इंद्र देवता की कृपा इस पूरे साल बनी रहेगी।

First Published - July 16, 2008 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट