facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Bullion Roundup: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी की कीमतें 69 हजार के ऊपर

इससे पहले बुधवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,761 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

Last Updated- December 29, 2022 | 6:52 PM IST
Gold

सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखी गई। इससे पहले बुधवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,761 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

घरेलू वायदा बाजार

घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,761 रुपये के मुकाबले 41 रुपये गिरकर 54,720 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला।  54,672 और 54,835 रुपये के  दायरे में कारोबार करने के बाद शाम साढ़े चार बजे  11.00 रुपये यानी 0.02 फीसदी गिरकर 54,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 69,013 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 17 रुपये की गिरावट लेकर 68,996 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 68,718 और 69,226 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 120 रुपये यानी 0.17 फीसदी की वृद्धि के साथ 69,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू हाजिर बाजार

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज वृद्धि दर्ज की गई।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार, सोना (999) आज 80 रुपये की मजबूती के साथ 54,651 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 80 रुपये और 77 रुपये की वृद्धि के साथ 54,432 और 50,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। दूसरी तरफ चांदी आठ रुपये की मामूली गिरावट लेकर 67,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 1,805.99 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया तथा चांदी की हाजिर कीमतों में भी 0.92 फीसदी की तेजी देखी गई।

First Published - December 29, 2022 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट