सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखी गई। इससे पहले बुधवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,761 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
घरेलू वायदा बाजार
घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,761 रुपये के मुकाबले 41 रुपये गिरकर 54,720 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 54,672 और 54,835 रुपये के दायरे में कारोबार करने के बाद शाम साढ़े चार बजे 11.00 रुपये यानी 0.02 फीसदी गिरकर 54,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 69,013 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 17 रुपये की गिरावट लेकर 68,996 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 68,718 और 69,226 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 120 रुपये यानी 0.17 फीसदी की वृद्धि के साथ 69,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू हाजिर बाजार
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज वृद्धि दर्ज की गई।
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार, सोना (999) आज 80 रुपये की मजबूती के साथ 54,651 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 80 रुपये और 77 रुपये की वृद्धि के साथ 54,432 और 50,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। दूसरी तरफ चांदी आठ रुपये की मामूली गिरावट लेकर 67,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 1,805.99 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया तथा चांदी की हाजिर कीमतों में भी 0.92 फीसदी की तेजी देखी गई।