facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

Bullion Roundup: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी की कीमतें 69 हजार के ऊपर

इससे पहले बुधवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,761 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

Last Updated- December 29, 2022 | 6:52 PM IST
Gold

सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखी गई। इससे पहले बुधवार को वायदा बाजार यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोना 54,761 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

घरेलू वायदा बाजार

घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,761 रुपये के मुकाबले 41 रुपये गिरकर 54,720 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला।  54,672 और 54,835 रुपये के  दायरे में कारोबार करने के बाद शाम साढ़े चार बजे  11.00 रुपये यानी 0.02 फीसदी गिरकर 54,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 69,013 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 17 रुपये की गिरावट लेकर 68,996 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 68,718 और 69,226 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 120 रुपये यानी 0.17 फीसदी की वृद्धि के साथ 69,133 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू हाजिर बाजार

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज वृद्धि दर्ज की गई।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार, सोना (999) आज 80 रुपये की मजबूती के साथ 54,651 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 80 रुपये और 77 रुपये की वृद्धि के साथ 54,432 और 50,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। दूसरी तरफ चांदी आठ रुपये की मामूली गिरावट लेकर 67,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 1,805.99 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया तथा चांदी की हाजिर कीमतों में भी 0.92 फीसदी की तेजी देखी गई।

First Published - December 29, 2022 | 5:58 PM IST

संबंधित पोस्ट