facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

मंदी में कम होगी रोटी की खपत!

Last Updated- December 08, 2022 | 6:46 AM IST

वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते विकासशील देशों विशेष रूप से एशिया में गेहूं की खपत घटने का अनुमान है।


लंदन स्थित अंतरराष्ट्रीय खाद्यान्न परिषद (इंटरनेशनल ग्रेन काउंसिल) की ओर से जारी हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कठिन वित्तीय और मौद्रिक स्थितियों की वजह से विकासशील देशों में अनाज की खपत घट सकती है।

रिपोर्ट में ये बातें एशियाई और उप-सहारा अफ्रीकी देशों के बारे में कही गई हैं। गौरतलब है कि आईजीसी ने वर्ष 2008-09 के लिए दुनिया भर में गेहूं का खपत अनुमान 10 लाख टन घटाकर 65 करोड़ टन कर दिया है। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल के 61.4 करोड़ टन के आंकड़े से अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चारे के रूप में गेहूं का इस्तेमाल बढ़ कर 11.9 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जो पिछले सीजन की तुलना में 3 करोड़ टन अधिक है।

इसमें कहा गया है कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका में निम्स्तरीय गेहूं की आपूर्ति बढ़ने से चारे के तौर पर गेहूं की खपत में और बढ़ोतरी होगी।

दुनिया में गेहूं की आधी से ज्यादा खपत विकासशील देशों में ब्रेड, पास्ता और बेकरी उत्पादों के बनाने में होती है।

दुनिया भर में रकबे में 1.6 फीसदी की गिरावट के बावजूद गेहूं का वैश्विक उत्पादन 2008-09 में 7.3 करोड़ टन बढ़कर 68.3 करोड़ टन होने का अनुमान है।

आईजीसी ने पहले कहा था कि कीमतों में गिरावट और लागत मूल्यों में वृध्दि को देखते हुए  2008-09 में किसान 22.17 करोड हेक्टेयर में गेहूं की खेती करेंगे।

विशेषज्ञों ने बताया कि गेहूं की जगह मक्के की पूछ बढ़ रही है। एथेनॉल उद्योग की बढ़ती मांगों को कारण मक्के की खपत इस साल अधिक होने की संभावना है।

साल 2008-09 (अक्टूबर से सितंबर) में अनुमान है कि मक्के की खपत 79 करोड़ टन होगी जबकि गेहूं की 68.3 करोड़ टन रहेगी।

First Published - December 2, 2008 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट