facebookmetapixel
IOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेशLenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाह

वैश्विक अनिश्चितता और बदलती ब्याज दरों के बीच, एक्सपर्ट का कहना है - SIP से निवेश करें समझदारी से, डिजिटल गोल्ड दे सकता है बेहतर रिटर्न।

Last Updated- November 03, 2025 | 11:43 AM IST
Gold Silver

जब दुनिया की अर्थव्यवस्था अनिश्चितता से घिरी हो, ब्याज दरों में लगातार बदलाव हो रहे हों और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तेज हो। तब निवेशक किस पर भरोसा करें? केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का जवाब साफ है: ‘ऐसे समय में सबसे भरोसेमंद निवेश सोना और चांदी ही हैं। ये हमेशा संपत्ति को सुरक्षित रखते हैं।’

क्या सोना और चांदी अब भी ‘सेफ हेवन’ साबित हो सकते हैं?

अजय केडिया के मुताबिक़, “सोना और चांदी ने हर दौर में निवेशकों की पूंजी को बचाया है। चाहे युद्ध का समय रहा हो, महंगाई बढ़ी हो या रुपये की कीमत गिरी हो — इन धातुओं ने हमेशा भरोसा दिया है। इनकी कीमतें सिर्फ आज के हालात की वजह से नहीं बढ़ रहीं, बल्कि ये सदियों से सुरक्षित निवेश का प्रतीक रही हैं।” उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में सोना-चांदी की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी हुई है, लेकिन आने वाले समय में थोड़ी गिरावट या स्थिरता आ सकती है। उन्होंने कहा, “ऐसा करेक्शन बाजार के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इससे लंबी अवधि का रुझान मजबूत बनता है,”

क्या अभी SIP में निवेश करना सही रहेगा?

केडिया का कहना है कि इस समय Systematic Investment Plan (SIP) के ज़रिए निवेश करना सबसे समझदारी भरा कदम है। उन्होंने बताया, “पिछले एक साल में चांदी की कीमत करीब 100% और सोने की लगभग 70% बढ़ी है। ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव आना सामान्य है। SIP से निवेशक हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाकर अनुशासित तरीके से निवेश कर सकते हैं और कीमतों के उतार-चढ़ाव का औसत निकालकर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।”

वे कहते हैं कि अगर बाजार में किसी समय तेज गिरावट दिखे तो निवेशक उस समय थोड़ा अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। लेकिन नियमित SIP जारी रहना जरूरी है ताकि मौके हाथ से न निकलें।

यह भी पढ़ें | सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भाव

क्या अब डिजिटल गोल्ड फिजिकल गोल्ड से बेहतर विकल्प है?

फिजिकल और डिजिटल गोल्ड में से कौन बेहतर है, इस पर अजय केडिया का कहना है कि निवेशक को पहले यह तय करना चाहिए कि वह सोना क्यों खरीद रहा है। उन्होंने कहा, “अगर सोना किसी भावनात्मक वजह, जैसे शादी, त्योहार या गिफ्ट के लिए लिया जा रहा है, तो फिजिकल गोल्ड ठीक है। लेकिन अगर मकसद निवेश से मुनाफा कमाना है, तो Gold ETFs, Sovereign Gold Bonds (SGBs) या मल्टी-एसेट म्यूचुअल फंड जैसे डिजिटल विकल्प ज्यादा समझदारी भरे हैं।”

केडिया के मुताबिक, डिजिटल निवेश आज के समय में ज़्यादा आसान और फायदेमंद है। उन्होंने कहा, “डिजिटल गोल्ड पारदर्शी होता है, इसमें सोने को सुरक्षित रखने या स्टोरेज की कोई परेशानी नहीं होती। इसके अलावा, Sovereign Gold Bonds (SGBs) में निवेश करने पर निवेशकों को ब्याज का अतिरिक्त फायदा भी मिलता है।”

पोर्टफोलियो में कितना हिस्सा सोना-चांदी को देना चाहिए?

केडिया ने बताया कि आज के दौर में सोना-चांदी को निवेश पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बनाना ज़रूरी है। उन्होंने कहा, “पहले 5–6% का आवंटन काफी माना जाता था, लेकिन अब निवेशकों को कम से कम 12–15% इन धातुओं में लगाना चाहिए। जो निवेशक थोड़ा ज्यादा जोखिम उठा सकते हैं, वे इसे 18–20% तक बढ़ा सकते हैं,”

उन्होंने यह भी सलाह दी कि निवेशक गोल्ड म्युचुअल फंड या मल्टी-एसेट फंड के जरिए निवेश करें ताकि प्रोफेशनल मैनेजमेंट और बेहतर लिक्विडिटी मिले।

पिछले एक महीने में सोना और चांदी के दामों में क्या रुझान रहा?

पिछले एक महीने में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में पहले तेज बढ़ोतरी हुई, लेकिन बाद में हल्की गिरावट देखी गई। घरेलू बाजार (एमसीएक्स) और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में ही रुझान लगभग एक जैसा रहा। अक्टूबर के मध्य तक दोनों धातुओं में तेजी बनी रही, जिसके बाद कीमतों में मामूली करेक्शन आया, जिसे विशेषज्ञ स्वस्थ बाजार सुधार मान रहे हैं।

पिछले एक महीने में सोने के दामों में तेजी के बाद हल्की गिरावट

Gold Chart(पिछले एक महीने में सोने (Gold) की कीमतों में उतार-चढ़ाव। काली लाइन अंतरराष्ट्रीय और लाल लाइन घरेलू बाजार (MCX) को दिखाती है। कीमतें डॉलर प्रति औंस में)

सितंबर की शुरुआत से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। अक्टूबर के पहले हफ्ते तक सोने के भाव तेजी से ऊपर गए और ऊंचे स्तर पर पहुंचे। इसके बाद, अक्टूबर के मध्य में कीमतों में थोड़ी गिरावट आई, यानी बाजार में हल्का करेक्शन हुआ।

हालांकि अक्टूबर के आखिर तक फिर से थोड़ा सुधार दिखा, यानी कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज हुई। कुल मिलाकर, चार्ट से यह साफ है कि सोने के दामों में तेजी के बाद थोड़ी नरमी आई है, लेकिन रुझान अभी भी ऊपर की दिशा में बना हुआ है।

पिछले एक महीने में चांदी के दामों में तेज उछाल के बाद हल्की गिरावट

Silver Chart
(पिछले एक महीने में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, काली लाइन अंतरराष्ट्रीय और लाल लाइन घरेलू बाजार (MCX) को दिखाती है। कीमतें डॉलर प्रति औंस में)

सितंबर की शुरुआत से चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक यह तेजी जारी रही। इसके बाद कीमतें अपने उच्च स्तर पर पहुंचकर नीचे आने लगीं — यानी बाजार में हल्का करेक्शन देखा गया। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में चांदी की कीमतों में थोड़ा सुधार दिखाई दिया, यानी गिरावट के बाद अब मामूली रिकवरी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर, चार्ट बताता है कि चांदी में तेज उछाल के बाद अब बाजार स्थिरता की ओर बढ़ रहा है।

क्या सोना-चांदी आने वाले महीनों में भी सुरक्षित रहेंगे?

अजय केडिया का कहना है कि आज की हालत में सोना और चांदी सबसे भरोसेमंद निवेश हैं। उन्होंने कहा, “अभी दुनिया की अर्थव्यवस्था कमजोर चल रही है, इसलिए लोगों को अपने पैसे ऐसे निवेश में लगाने चाहिए जो सुरक्षित हों। सोना और चांदी दोनों लंबे समय से भरोसेमंद रहे हैं। ये कीमत गिरने पर भी पूरी तरह बेकार नहीं होते।”

वे सलाह देते हैं कि थोड़ा-थोड़ा करके हर महीने SIP में निवेश करना अच्छा रहेगा। इससे पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है और जोखिम भी कम रहता है। उनका कहना है, “अब निवेश डिजिटल तरीके से करना आसान है। मोबाइल या बैंक से ही Gold ETF या Sovereign Gold Bond में निवेश किया जा सकता है। ये ज़्यादा सुरक्षित हैं और इन पर ब्याज भी मिलता है।” अजय केडिया ने कहा, “सोना और चांदी सिर्फ आभूषण नहीं हैं। मुश्किल वक्त में ये आपकी संपत्ति की सुरक्षा करते हैं।”

First Published - November 3, 2025 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट