facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

धान की सीधी बोआई को अपनाना सभी हिस्सेदारों की मिलीजुली कोशिश पर निर्भर: श्वेत पत्र

Direct seeded rice: यह श्वेत पत्र FSII और सद्गुरु कंसल्टेंट की ओर से जारी किया गया है, जिसमें विभिन्न स्रोतों और चर्चाओं से सूचनाएं ली गई हैं।

Last Updated- March 15, 2024 | 11:25 PM IST
Kharif Sowing

भारत में धान की खेती में सीधे धान की बोआई (डीएसआर) की बड़े पैमाने पर स्वीकार्यता सभी हिस्सेदारों की मिलीजुली कोशिश पर निर्भर है। इस मामले पर आए एक नए श्वेत पत्र में कहा गया है कि इसमें कृषि इनपुट, खेती का मशीनीकरण करने वाली कंपनियां, विस्तारित सेवाएं, फसल प्रबंधन सलाहकार और सरकारें शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि बीज उद्योग की इस समय धान की ऐसी किस्मों पर नजर है, जिनको कम पानी की खपत से तैयार किया जा सके और शुष्क और प्रतिकूल परिस्थितियों में फसल तैयार हो सके।

श्वेत पत्र में कहा गया है, ‘इन गतिविधियों का मकसद ऐसी फसल को अपनाना है, जिसमें रोपाई के बराबर या अधिक पैदावार हो सके और खरपतवार, कीटों और रोग के प्रबंधन से स्वस्थ पौधे तैयार हो सकें। हालांकि ज्यादा पैदावार वाली धान की किस्में रोपाई वाली ही हैं, जो बोआई के लिए सही नहीं हैं और इनकी बोआई से उत्पादन 10 से 30 प्रतिशत कम हो जाता है।’

यह श्वेत पत्र फेडरेशन ऑफ सीड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (FSII) और सद्गुरु कंसल्टेंट की ओर से जारी किया गया है, जिसमें विभिन्न स्रोतों और चर्चाओं से सूचनाएं ली गई हैं।

First Published - March 15, 2024 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट