facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

देश में अब तक साढ़े तीन लाख टन दालों का हुआ आयात

Last Updated- December 08, 2022 | 2:01 AM IST

भारत ने अब तक वैश्विक बाजार से 3.52 लाख टन दलहन की खरीद कर ली है।


मौजूदा वित्त वर्ष में देश की दलहन जरूरतों को पूरा करने के लिए 15 लाख टन दलहन के आयात की योजना के तहत ये आयात किए गए हैं।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों जैसे एमएमटीसी, एसटीसी और पीईसी तथा नैफेड ने 9.24 लाख टन दलहन के लिए ऑर्डर दिए हैं। 23 अक्टूबर तक करीब 3.52 लाख टन दालों की आवक भारतीय बंदरगाहों पर हो चुकी है।

पीईसी ने 91,940 टन, एमएमटीसी ने 69,747 टन, नैफेड ने 20,996 टन तथा एसटीसी ने 16,664 टन दलहन मंगाए हैं। इनमें से 72,796 टन दलहन घरेलू बाजार में बेच दिए गए हैं। इन एजेंसियों के जरिए जो 2.79 लाख टन दलहन की खरीद की गई है उसमें से सरकार के पास 2.79 लाख टन का स्टॉक बचा है।

उल्लेखनीय है कि भारत दलहन का आयात करता है क्योंकि यहां मांग के मुकाबले उत्पादन कम है। देश में ये आयात कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और म्यांमार से किए जाते हैं। अनुमान है कि देश में 2007-08 के फसल वर्ष में करीब 1.51 करोड़ टन दलहन का उत्पादन होगा जबकि घरेलू मांग 1.70 से 1.8 करोड़ टन की है।

उद्योग संगठन एसोचैम के एक अध्ययन के अनुसार, अगर आयात वृध्दि की दर 1.5 प्रतिशत रहती है तथा प्रति व्यक्ति खपत 12.7 किलो प्रति वर्ष पर स्थिर रहा तो वर्ष 2020 तक भारत को बाहर से 54 लाख टन दलहन की खरीद करनी होगी।

First Published - October 31, 2008 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट