बजट

Budget 2025: बजट में Housing, Infrastructure and Energy sectors की क्या हैं वित्तमंत्री से डिमांड?

बजट 2025 से पहले हाउसिंग और इंफ्रा सेक्टर के नेताओं ने सस्ते आवास और रेंटल हाउसिंग के विस्तार पर दिया जोर

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- January 08, 2025 | 5:52 PM IST

सोमवार को वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित बजट से पहले की आखिरी बैठक में हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा क्षेत्र के लीडर्स ने अपनी मांगें केंद्र सरकार के सामने रखीं। इस बैठक में हीरानंदानी ग्रुप, अफकॉन्स, एलएंडटी और जीएमआर ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हुए।

हाउसिंग और इंफ्रा सेक्टर के लीडर्स ने आगामी बजट में सस्ते आवास (Affordable Housing) पर खास जोर देने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि औद्योगिक मजदूरों के लिए दी जाने वाली रेंटल हाउसिंग की सुविधा का विस्तार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके।

यह बैठक बजट 2025 की प्राथमिकताओं को तय करने के लिए की गई, जिसमें इन क्षेत्रों ने अपने सुझाव और मांगें सरकार के सामने रखीं।

First Published : January 8, 2025 | 5:52 PM IST