बजट

Union Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण के बजट से कांग्रेस नाखुश, कई राज्यों को दरकिनार करने का लगाया आरोप

Budget 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का 'नकलची बजट'!

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- July 23, 2024 | 10:56 PM IST

Union Budget 2024: केंद्रीय बजट को लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने जहां इसे रोजगार के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं करने वाला और कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की नकल करने वाला बजट बताया, वहीं अन्य विपक्षी दलों खासकर क्षेत्रीय पार्टियों ने बजट में कई राज्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस सांसद और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह कहकर बजट की आलोचना की है कि इसमें केवल खोखले वादे किए गए हैं। यह केवल आंध्र प्रदेश और बिहार के राजग सहयोगी दलों को खुश करने वाला बजट है, ताकि केंद्र में सरकार बनी रहे। पूर्व वित्त मंत्री कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अपनी पार्टी के 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कम से कम तीन बिंदु उनके घोषणा पत्र से उठाए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का ‘नकलची बजट’! मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी ‘रेवड़ियां’ बांट रहा है, ताकि राजग का अस्तित्व बचा रहे।

दूसरी ओर क्षेत्रीय दलों ने शिकायत की है कि बजट में कई राज्यों खासकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की उपेक्षा की गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट प्रावधानों को उनके राज्य के साथ भेदभाव करने वाला बताया है। पंजाब से कांग्रेस के सांसदों और महाराष्ट्र से विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास अघाड़ी के सांसदों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में उनके राज्यों के साथ उपेक्षा एवं भेदभाव किया गया है।

जब बजट को उच्च सदन में पटल पर रखा गया तो बीजू जनता दल के सांसदों ने यह कहते हुए वाकआउट कर दिया कि आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए तो अतिरिक्त फंड की व्यवस्था की गई है, जबकि बजट में ओडिशा के हिस्से कुछ नहीं आया है।

First Published : July 23, 2024 | 10:45 PM IST