facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

किफायती एयरलाइनों से मुकाबले को तैयार

Last Updated- December 10, 2022 | 1:01 AM IST

अंतरिम रेलवे बजट 2009-10 में रेल मंत्री ने यात्रियों को खुश करने का मौका नहीं छोड़ा है। इस बार लालू प्रसाद एक कदम आगे बढ़ते हुए उन यात्रियों को भी खुश करते हुए दिखाई दिए, जो पिछले दिनों किफायती विमानन कंपनियों की मनमर्जी से परेशान बैठे हैं।
लालू यादव ने 1 अप्रैल से लागू साधारण और वातानुकूलित (एसी) किरायों में दो प्रतिशत की छूट दी है, लेकिन उनके इस तोहफे से विमानन कंपनियों की शिकन बढ़ती दिखाई नहीं दे रही।

आज देश में लगभग आधा दर्जन किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनियां मौजूद हैं, लेकिन रेलवे को उन्हें पछाड़ देने में अभी काफी दूरी तय करनी होगी।
बेशक इस बार पहले ही विमानन कंपनियों पर मोटे किराये का बोझ है, ऐसे में रेल किराये कम कर रेल मंत्री ने बजट एयरलाइंस को कम दूरी वाली यात्राओं पर सोचने के लिए मजबूर जरूर किया है।
एमडीएलआर के मुख्य कार्याधिकारी कौसत्व धर का कहना है, ‘किरायों के घटने से थोड़ा बहुत फर्क तो पड़ सकता है, लोगों इधर से उधर जाते रहते हैं। अगर कम दूरी वाले पर्यटन की बात की जाए तो जरूर बजट एयरलाइंस को इसका असर देखने को मिलेगा, लेकिन लंबी यात्रा करने वाले हवाई यात्री रेलवे की तरफ नहीं बढ़ेंगे।’
गो एयर के एक अधिकारी ने अपना नाम छुपाने के नाम पर बताया, ‘जहां किराये कम होंगे यात्री तो वहीं जाएंगे। इन दिनों किराये ज्यादा होने के चलते पहले ही किफायती कंपनियों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है। किराये कम तो यात्री ज्यादा फिर चाहे वह हवाई यात्रा हो या रेल यात्रा।’
कुछ विमानन कंपनियों का मानना है कि दो प्रतिशत की कटौती से उनके कारोबार में कोई फर्क नहीं पड़ सकता। 

इस बात को स्वीकारते हुए इंडियन एयरलाइंस के एक अधिकारी का कहना है, ‘रेलवे के किराये कम होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। आज जो हवाई यात्री हैं, वे रेल में सफर नहीं करेंगे। अगर हम दो प्रतिशत का अंतर देखते भी हैं तो किसी भी रेल किराये में ज्यादा से ज्यादा 60-70 रुपये का अंतर आता है, 

जिससे बजट एयलाइंस को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। लोग 60 से 70 रुपये के पीछे हवाई यात्रा करना नहीं छोड़ेंगे।’
जेटलाइट की प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। दिल्ली की एयर टिकटिंग कारोबार से जुड़ी कंपनी रिया ट्रैवल के ब्रांड प्रबंधक एवं मार्केटिंग प्रमुख राजेश शर्मा का कहना है कि रेलवे में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

First Published - February 13, 2009 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट