संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि 2007-08 के दौरान देश की कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 4.5 फीसदी रही है।
उन्होंने आशंका जताई है कि जीडीपी के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर गिरकर 2.6 फीसदी रह जाएगी।